विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2016

महिलाओं को अधिक झेलनी पड़ती है सर्वाइकल (गर्दन का दर्द) की परेशानी

महिलाओं को अधिक झेलनी पड़ती है सर्वाइकल (गर्दन का दर्द) की परेशानी
न्यूयॉर्क: ऑफिस में काम करते समय कई बार लोगों को गर्दन के दर्द की शिकायत रहती है। इसके चलते वे ढंग से काम करना तो दूर स्ट्रेस फील करते हैं। महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही दर्द के अलग-अलग अनुभव होते हैं।

इसी पर रोशनी डालते हुए अमेरिका के शोधार्थियों ने पता लगाया कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में गर्दन दर्द का अधिक सामना करना पड़ता है। यह दर्द सर्वाइकल डिजेनरेटिव डिस्क रोग के कारण होता है और पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यह समस्या 1.38 फीसदी अधिक होने की संभावना होती है।

सर्वाइकल डिजेनरेटिव डिस्क बीमारी गर्दन के दर्द का एक आम कारण है। इसमें गर्दन में खिंचाव, जलन, झुनझुनी और गर्दन सख्त रहती है। सिर और गर्दन को मूव करने में काफी तेज दर्द महसूस होता है। इस शोध में लोयोला यूनिवर्सिटी शिकागो स्ट्रिच स्कूल ऑफ मेडिसिन के भारतीय मूल के शोधार्थी राघवेंद्र और जोसेफ होल्टमैन ने करीब 3,337 मरीजों पर अध्ययन किया, जो इस समय गर्दन के दर्द का इलाज करा रहे हैं।

शोधार्थियों ने बताया कि महिलाओं में पुरुषों की तुलना में दर्द का फैलाव थोड़ा अधिक होता है। यह शोध ‘अमेरिकन अकादमी ऑफ पेन मेडिसिन इन पाल्म स्प्रिंग्स’ की एन्वल कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत किया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर्वाइकल, सर्वाइकल के लक्षण, महिलाएं, पुरुष, दर्द, दर्दन का दर्द, Neck Pain, Pain, Men, Women, Cervical Problem, Cervical