विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2021

सिम्पल आलू की सब्जी की जगह एक बार ट्राई करें अमृतसरी ढाबा स्टाइल आलू वड़ी की यह मसालेदार सब्जी

जब भी हम पंजाबी व्यंजनों के बारे में बात करते हैं तो हमारे दिमाग में बटर चिकन, पनीर मखनी, कुल्चा, तंदूरी रोटी, मलाईदार लस्सी जैसे मजेदार व्यंजनों का ख्याल आता है.

सिम्पल आलू की सब्जी की जगह एक बार ट्राई करें अमृतसरी ढाबा स्टाइल आलू वड़ी की यह मसालेदार सब्जी

जब भी हम पंजाबी व्यंजनों के बारे में बात करते हैं तो हमारे दिमाग में बटर चिकन, पनीर मखनी, कुल्चा, तंदूरी रोटी, मलाईदार लस्सी जैसे मजेदार व्यंजनों का ख्याल आता है. इन सबके अलावा भी ऐसे बहुत से स्वादिष्ट पंजाबी व्यंजन जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.  इस राज्य की खाद्य संस्कृति में रोजमर्रा के लिए लाइट और कम्फर्ट फूड  जिन्हें आप रोज़ बनाकर अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण है अमृतसरी अालू वड़ी जो खाने में बेहद ही स्वाद लगती है. तली हुई दाल की वड़ी को मसालेदार आलू की सब्जी डालकर इसे तैयार किया जाता है. इस सब्जी को चावल या रोटी के साथ कैसे भी खाया जा सकता है.

हम आपके लिए प्रसिद्ध उत्तर भारतीय रेस्तरां ढाबा की स्टाइल में बनने अमृतसरी आलू वड़ी की एक झटपट और आसानी से तैयार होने वाली रेसिपी लेकर हैं, जिसे आप 30 मिनट से भी कम समय में नियमित रूप से घर पर कभी भी बना सकते हैं.

मीठा खाने का है मन तो चावल से इस बार खीर नहीं बनाएं यह स्वादिष्ट जर्दा पुलाव- Recipe Video Inside

यहां देखें कैसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल में अमृतसरी आलू वड़ी

तैयारी का समयः 15 मिनट

कुक का समय : 10 मिनट

सर्विंग-2

सामग्री :

6-7 तली हुई उड़द दाल वड़ी

1 कप पकी हुई आलू की सब्जी

आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

आधा टी स्पून गरम मसाला

1 बड़ा चम्मच अदरक.लहसुन का पेस्ट

1 टी स्पून कटी हुई हरी मिर्च

नमक

तरीकाः

उड़द दाल की वड़ी को क्रिस्पी होने तक तलें और फिर पानी में भिगो दें.

तेल गरम करें और अदरक.लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालें.

पकी हुई आलू की सब्जी डालें.

लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और नमक डालें.

भीगी हुई वड़ी डालें और 10 से 15 मिनट तक पकाएं.

ताजा धनिया डालें और परोसें.

इस रेसिपी को घर पर ट्राई करें और अपने परिवार के लिए एक रेस्टॉरेंट जैसा खाना झटपट तैयार करें.

नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें अपना अनुभव बताएं.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Belly Fat Burning Foods: पेट की चर्बी घटाने और स्लिम फिगर पाने के लिए डाइट में शामिल करें, ये 5 चीजें!

अपने बिजी मॉर्निंग शेड्यूल में ट्राई करें इन 6 स्वादिष्ट नॉर्थ इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपीज को

Quick Snack: स्नैक में खाना चाहते हैं कुछ क्रिस्पी तो ट्राई करें वेज स्प्रिंग रोल, यहां जानें विधि

Vicky Kaushal: विक्की कौशल के एक फैन ने एक्टर को दिए इंदौर-स्पेशल समोसे और जलेबियां

Herbs For Liver Health: लीवर को हेल्दी रखने के लिए इन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का करें सेवन!

चिकन खाने के हैं शौकीन तो मजा लें चिकन लबाबदार की इस शानदार रेसिपी का- Recipe Video Inside

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aloo Wadi, Amritsari Aloo Wadi, Aloo Wadi Recipe In Hindi, Aloo Wadi Recip, Punjabi Aloo Wadi, पंजाबी, अमृतसरी आलू वड़ी, आलू वड़ी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com