विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2019

क्या आप टाइम पर करते हैं ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर, क्या हैं इन्हें करने का सही समय?

फिट, हेल्‍दी और स्‍लिम बने रहने का राज़ खाने-पीने की टाइमिंग में छ‍िपा है. अगर आप अपने बढ़ते वजन को कम करना चाहते हैं तो ब्रेकफास्‍ट, लंच और ड‍िनर टाइम पर ही करें.

क्या आप टाइम पर करते हैं ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर, क्या हैं इन्हें करने का सही समय?
नई द‍िल्‍ली:

Best times to eat breakfast, lunch and dinner: नींद और बॉडी क्‍लॉक को अनदेखा करने से आप गलत समय पर खाना खाते हैं जिससे वज़न बढ़ता है. देर से सोने वाले भी समय पर सोने वालों के बराबर ही कैलोरी लेते हैं, लेकिन खाने की टाइमिंग की वजह से बहुत कुछ बदल जाता है. देर तक जगने वाले गलत समय पर खाना खाते हैं और इसका सीधा असर वजन पर पड़ता है. व‍िशेषज्ञों की मानें तो फूड इनटेक मैनेज करने का सबसे अच्‍छा तरीका यह है कि लाइफस्‍टाइल के मुताबिक खाने-पीने का श‍िड्यूल बनया जाए.  इसके साथ ही खाने-पीने की आदतों पर निगाह भी रखी जाए. इसका मतलब है कि दिन भर आप क्‍या खा रहे हैं इस पर ध्‍यान देना बहुत जरूरी है. 

स्वाद ही नहीं सेहत को भी बढ़ाती है डार्क चॉकलेट...

हम सब स्‍लिम तो बने रहना चाहते हैं लेकिन हम में ज्‍यादातर लोग ऐसे हैं ज‍िन्‍हें सही समय पर सही चीजें खाना पसंद नहीं. एक रिसर्च के मुताबिक फिट, हेल्‍दी और स्‍लिम बने रहने का राज़ खाने-पीने की टाइमिंग में छ‍िपा है. अगर आप अपने बढ़ते वजन को कम करना चाहते हैं तो ब्रेकफास्‍ट, लंच और ड‍िनर टाइम पर ही करें.

chinese food

 Exactly When You Should Eat Each Meal: हेल्‍दी और स्‍लिम बने रहने का राज़ खाने-पीने की टाइमिंग में छ‍िपा है.

क्‍या आप आए दिन ब्रेकफास्‍ट किए बिना ही घर से निकलते हैं? ऐसा कितनी बार हुआ है जब आपने तीन बजे के बाद लंच किया हो? क्‍या सोने से ठीक एक घंटे पहले आप अपना डिनर करते हैं? आप सोच रहे होंगे कि इन सब बातों में क्‍या रखा और इससे क्‍या फर्क पड़ता है तो हम आपको बता दें कि आप जितना सोच भी नहीं सकते उससे भी ज्‍यादा इन सब का असर सीधे-सीधे आपकी हेल्‍थ पर पड़ता है. सही भोजन ही इसका समाधान नहीं बल्‍कि सही समय पर खाना भी बेहद जरूरी है. खाने-पीने की टाइमिंग से आपके शरीर का मेटाबॉलिज्‍म, वजन, मोटापे से जुड़ी बीमारियों और नींद सीधे-सीधे प्रभावित होती है. 

सुबह की ये गलती पड़ सकती है भारी, बढ़ा सकती है वजन


ब्रेकफास्‍ट का समय - What is the best time to eat breakfast

उठने के बाद आधे घंटे के अंदर-अंदर ब्रेकफास्‍ट कर लेना चाहिए .
सुबह 7 बजे ब्रेकफास्‍ट करने का सबसे अच्‍छा समय है


लंच का समय - What is the best time to eat lunch

दोपहर 12:45 लंच करने का सबसे आइडियल समय है. 
ब्रेकफास्‍ट और लंच के बीच चार घंटे का गैप रखने की काश‍िश करनी चाहिए. 


डिनर - What is the best time to eat dinner

शाम के 7 बजे से पहले-पहले डिनर करने लेना सबसे अच्‍छा रहता है. 
डिनर और सोने के बीच में कम से कम तीन घंटे का गैप होना चाहिए.

फूड की और खबरों के लिए क्लिक करें.

Read- 

फायदे ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकती है अलसी, खाएं तो जरा संभल कर...

कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक, भारत में बनने वाली 10 मज़ेदार व्यंजनों की विधियां

ओट्स खाने के हैं कई फायदे, होता है वजन कम...

Garam Masala Benefits: मसालों का यह लजीज मेल आपकी सेहत के लिए भी है फायदेमंद

Benefits of Cloves: लौंग के फायदे, ये 5 परेशानियां होंगी दूर

Diabetes: ये 3 ड्राई फ्रूट करेंगे ब्लड शुगर लेवल को नेचुरली कंट्रोल

अगर अच्छी नींद चाहिए, तो सोने से पहले खाएं ये 5 आहार...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com