विज्ञापन

Vitamin D की गोली ले रहे हैं? इन चीजों के बिना नहीं मिलेगा फायदा, जानिए कैसे, कब और कितना करना है सेवन

Vitamin D Deficiecny: अगर आपके शरीर में भी विटामिन डी कम है और आप इसके लिए सप्लीमेंट्स लेते हैं तो इनको लेने का सही तरीका जान लें, तभी मिलेगा आपको फायदा.

Vitamin D की गोली ले रहे हैं? इन चीजों के बिना नहीं मिलेगा फायदा, जानिए कैसे, कब और कितना करना है सेवन
Vitamin D Deficiecny: विटामिन डी के सप्लीमेंट्स लेने का सही तरीका जान लें.

Vitamin D Deficiency: आज के समय में लोगों का लाइफस्टाइल और खानपान ऐसा हो गया है जिसकी वजह से उनके शरीर में कई सारे विटामिन्स और मिनरल्स की कमी हो जाती है. जिनमें से विटामिन डी एक बहुत ही कॉमन विटामिन है जिसकी कमी आज के समय में लोगों में खूब देखी जा रही है. जिसकी कमी आजकल बहुत से लोगों में देखी जा रही है. जिसकी कमी को पूरा करने के लिए लोग विटामिन D की गोली ले रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा. इसकी वजह साफ है कि विटामिन D अकेले काम नहीं करता है. साइंस के मुताबिक विटामिन D3, विटामिन K2 और मैग्नीशियम तीनों मिलकर ही शरीर में सही असर दिखाते हैं. इन्हें एक साथ लिया जाए, तभी हड्डियां मजबूत होती हैं और कैल्शियम सही जगह तक पहुंचता है.

क्यों जरूरी है ये तीनों का कॉम्बिनेशन?

विटामिन D3 की बात करें तो ये शरीर में कैल्शियम को एब्जॉर्ब करने में मदद करता है.
मैग्नीशियम विटामिन D को उसके एक्टिव फॉर्म में बदलने में मदद करता है
विटामिन K2 कैल्शियम को हड्डियों तक पहुंचाता है और नसों में इसे जमने से रोकता है.

अगर आपके शरीर में इसमें से किसी भी एक विटामिन की कमी है तो, विटामिन D आपके शरीर में होकर भी पूरा काम नहीं कर पाएगा.

सही मात्रा कितनी होनी चाहिए? (डोज की आसान जानकारी)

नोट- ये जानकारी सिर्फ समझ के लिए है, दवा लेने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

विटामिन D3

  • आमतौर पर: 600–2000 IU रोजाना
  • जहां धूप कम मिलती है (जैसे यूरोप, कनाडा): 3000–4000 IU तक
  • गंभीर कमी में डॉक्टर अक्सर 60,000 IU हफ्ते में एक बार लिखते हैं

विटामिन K2 (MK-7)

  • 90–120 माइक्रोग्राम रोजाना
  • ये कैल्शियम को हड्डियों तक पहुंचाने में मदद करता है

मैग्नीशियम

  • 300–400 मिलीग्राम रोजाना
  • सबसे अच्छे फॉर्म: मैग्नीशियम ग्लाइसिनेट या साइट्रेट
  • (ये शरीर में बेहतर तरीके से एब्जॉर्ब होते हैं)

विटामिन डी के लिए क्या खाएं और कब लें ये सप्लीमेंट?

ये भी पढ़ें: सरसों का साग सर्दियों में सेहत के लिए कवच है, बस बनाने का सही तरीका जान लीजिए

  • इन्हें खाने के साथ लें
  • खासकर ऐसे खाने की चीजों के साथ जिसमें हेल्दी फैट पाया जाता है.
  • अंडा
  • नट्स
  • घी
  • लंच या डिनर के साथ इस सप्लीमेंट को लेना बेहतर माना जाता है.

विटामिन डी के लिए धूप कब लें

  • रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच
  • 15 मिनट तक धूप में रहें
  • चेहरा, हाथ या पैर खुले हों
  • बहुत ज्यादा SPF या पूरी तरह से ढके रहने से विटामिन D नहीं बन पाता

 History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com