विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2023

Viral Video: थाइलैंड में रेलवे ट्रैक पर बना है ये अनोखा मार्केट, ट्रेन आने पर होता है ऐसा हाल

थाईलैंड टूरिज्म की वेबसाइट के अनुसार, हूप रोम मार्केट एक ऐसा बाजार है, जहां फ्रेश सी फूड, सब्जियां, फल, फ्रेश और ड्राई फूड, मीट और ऐसे और भी कई सामान बेचे जाते हैं.

Viral Video:  थाइलैंड में रेलवे ट्रैक पर बना है ये अनोखा मार्केट, ट्रेन आने पर होता है ऐसा हाल
'जीवन को जोखिम में डालने वाला' बाजार

थाईलैंड देश हर साल दुनिया भर से हजारों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना करता है. देश में आकर्षक बीच, भव्य मंदिर, मिशेलिन-स्टार रेस्तरां जैसा ना जाने कितना कुछ है. हमने हाल ही में थाईलैंड में एक ऐसे पर्यटन स्थल को देखा जिसने हमें आश्चर्यचकित कर दिया. यह रेलवे ट्रैक पर बना एक फूड मार्केट है. रोम हूप मार्केट के तौर पर यह मार्केट जाना जाता है जो सामुत सोंगखराम प्रांत में मेकलोंग रेलवे स्टेशन के पास स्थित है. थाईलैंड टूरिज्म की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इसे स्थानीय रूप से सियांग ताई मार्केट कहा जाता है, जिसका शाब्दिक अर्थ है 'जीवन को जोखिम में डालने वाला' बाजार.

Also Read: Chef Cooks Christmas Feast For 100 Stray Dogs In Thailand, Internet Is All Hearts

हूप रोम बाज़ार को लाइफ-रिस्क वाला बाज़ार क्यों कहा जाता है?

थाईलैंड टूरिज्म की वेबसाइट के अनुसार, हूप रोम मार्केट एक ऐसा बाजार है, जहां फ्रेश सी फूड, सब्जियां, फल, फ्रेश और ड्राई फूड, मीट और ऐसे और भी कई सामान बेचे जाते हैं. यह सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है. यहां के स्टाल माई क्लोंग-बान लाम रेलवे लाइन से जुड़े हुए हैं, "यह एक छोटी रेलवे लाइन है जो महाचाई और माई क्लोंग से चलती है".

इस बाजार में वेंडर्स ज्यादा गर्मी और सूरज की किरणों से बचने के लिए कैनवास लगाते हैं. "रेलवे ट्रैक पर लगी इस बाजार में लोग घूमते हुए खरीदारी करते हैं. वहीं जब कोई ट्रेन आने वाली होती है तो सभी वेंडर्स अपना सामान हटा कर दुकानों को बंद कर देते हैं.

ट्रेन के गुजरने के बाद वेंडर फिर से अपनी दुकानों को खोल देते हैं. हालांकि यह स्थानीय लोगों और विक्रेताओं के लिए एक आम बात है, लेकिन वहां जाने वाले पर्यटक यह सब देखकर चकित हो जाते हैं, 

हाल ही में, एरिक सोलहेम नाम के एक व्यक्ति ने इस अनोखे बाजार की एक क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया जहां पर ट्रेन आने पर लोग कैसे ईधर-ऊधर भागते नजर आए. इस क्लिप को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था, "मैकलांग रेलवे मार्केट, थाईलैंड: एक मार्केटप्लेस जिसके बीच से होकर रेलवे ट्रैक गुजरता है."

कोलकाता के बेस्ट 5 स्ट्रीट फूड, जिन्हें एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए

यहां देखें वीडियो:

इस वीडियो पूरे इंटरनेट वायरल हो गया इसे लगभग 43k बार देखा गया और इस पर सैकड़ों लाइक, रीट्वीट और कमेंट्स आए. एक यूजर ने लिखा, 'यह ऑनलाइन शॉपिंग का ओरिजिनल वर्जन है." 
एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया,"वास्तव में यह काफी खतरनाक है...यह खतरनाक होने के साथ ही कई सुरक्षा मानदंडों के खिलाफ भी है..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com