Samosa Agarbatti Stand: समोसा भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्नैक्स में से एक है. मैश किए हुए आलू, हरी मटर, और मसालों को मिलाकर बनाई गई स्टफिंग को समोसे के अंदर भरकर तेल में फ्राई किया जाता है और फिर चटनी के साथ इसको खाना इसके स्वाद को और बढ़ा देता है. अब जब इस पसंदीदा स्नैक को लेकर के कोई खबर सामने आए तो आपका ध्यान तो उसपर जरूर जाएगा. क्या आप भी इस बात से सहमत हैं? खैर, अगर आपको समोसा पसंद है तो आपको समोसे के बारे में इस वायरल पोस्ट को देखना चाहिए जो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. एक ट्विटर यूजर ने फूड जॉइंट से समोसे की तस्वीर शेयर की, लेकिन अब आप सोचेंगे कि इसमें अजीब क्या है? तो हम आपको बता दें कि ये समोसा खाने के लिए नहीं था बल्कि इसका इस्तेमाल अगरबत्ती स्नैक के तौर पर किया जा रहा है. इस फोटो में स्टैंड वाले समोसे के साथ कुछ जलेबियाँ भी हैं जो एक थाली में रखी हुई नजर आ रही हैं. पोस्ट पर लिखा है, "अगरबत्ती के स्टैंड के रूप में एक समोसे का इस्तेमाल होता देखा."
यहां देखें पोस्ट:
Saw a samosa being used as a stand for agarbatti...... pic.twitter.com/bN7mYs65MZ
— Shikhar (@ShikharTheBun) March 11, 2023
बता दें कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पोस्ट को लगभग 183.4K व्यूज और 4K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसके अलावा जब समोसा लवर्स ने इस पोस्ट को देखा तो इसे देख अलग-अलग रिएक्शंस दिए. एक यूजर ने लिखा, “हाँ, वे आमतौर पर ऐसा करते हैं कि वे दिन के लिए सबसे पहले खाना बनाते हैं और फिर उसे देवताओं को भेंट के रूप में समर्पित करते हैं.”
Yeah, they usually do that with the first one they cook for the day. As an offering to the gods.
— Not Sujay (@awfullyfamished) March 11, 2023
Street Foods Of India: भारत के 15 स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड, जिनका नाम लेते ही आ जाता है मुंह में पानी
इसी तरह के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए एक दूसरे यूजर ने लिखा, “नहीं, वे इसे एक स्टैंड के रूप में उपयोग नहीं कर रहे हैं. ज्यादातर भारतीय दुकानदार अपनी दुकान में सुबह सबसे पहले बनने वाली खाने की चीजों के साथ ऐसा करते हैं. मैंने तो भटूरे में अगरबत्ती लगाते भी देखा है.”
No, they are not using it as a stand. ????????
— Priyaanka (@Priyank_hahaha) March 11, 2023
Most Indian shopkeepers do this with the first food items prepared in the morning in their shop. I have also seen incense sticks being put in bhatura.
एक समोसा लवर ने मजाक में कहा, "एक समोसे के शौकीन के तौर पर समोसे को इस हाल में देखकर दिल दहल जाता है. वो इसकी जगह जलेबियों का उपयोग भी कर सकते थे.”
As an aficionado of samosa , it's heart wrenching to see this condition ????
— Janvi♡ (@_Janvi04) March 11, 2023
Could've used one of those jalebis ????
एक कमेंट में लिखा गया कि, "आमतौर पर पूजा में आधे आलू को स्टैंड के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए उन्होंने इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए अंदर के उबले हुए आलू का इस्तेमाल किया होगा,"
usually in pooja half potato is used as a stand so they might have used the inner boiled potatoes to make it more attractive ????????
— k♡ (@faisupiee) March 11, 2023
एक यूजर ने कहा, "जैसा कि मेरी मां कहती हैं 'अगर जरूरत हो तो अगरबत्ती स्टैंड कुछ भी हो सकता है."
as my mom says "if there is a need, anything can be a agarbathi stand" ????????♀️
— sn???? | waiting for boards to get over???? (@It_IzWhat_It_Iz) March 11, 2023
कुछ लोगों ने “जस्टिस फॉर समोसा” और “RIP समोसा” जैसे कैप्शन और हैशटैग भी शेयर किए.
justice for samosa
— Mahyn. (@heymaheen) March 11, 2023
Rip samosa ????️????
— Omeis (@wtfUmaisss) March 11, 2023
होली पर बची गुझिया से बनाएं ये कमाल की स्पेशल डिशेज, खाने के बाद हर कोई पूछेगा रेसिपी
समोसे के बारे में कम परेशान होते हुए एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे उन काले वाली जलेबियों से प्यार है. मुझे उस समोसे की परवाह नहीं."
I love those black wala jalebi. Not bothered about that samosa
— Atanu Banerjee (@AB110067) March 12, 2023
एक यूजर ने कहा, 'यह अगरबत्ती की खुशबू वाला समोसा है.'
It's infusing samosa with agarbati scent
— Jahanzeb Khan (@jahahahahanzeb) March 12, 2023
तो इस समोसा अगरबत्ती स्टैंड के बारे में आप क्या सोचते हैं, हमें कमेंट कर के जरूर बताएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं