विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2024

केक का लुत्फ उठाती छिपकली का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा - गर्लफ्रेंड का असली रूप...

एक छिपकली पूरे मजे से केक का स्वाद ले रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं.

केक का लुत्फ उठाती छिपकली का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा - गर्लफ्रेंड का असली रूप...
केक खाती एक छिपकली का वीडियो वायरल.

Lizard eating cake: केक बहुत लोगों का फेवरेट डिजर्ट होता है जिसे वो बहुत चाव से खाते हैं. बच्चों से लेकर बूढ़े तक को आपने स्वाद लेकर केक खाते देखा होगा. इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कोई बहुत स्वाद लेकर केक का लुत्फ उठा रहा है. हालांकि, यह केक प्रेमी न कोई बच्चा है और ना ही व्यस्क. आप सोच रहे होंगे कि फिर कौन है, तो हम आपको बता दें कि यह एक छिपकली है. जी हां, एक छिपकली, जो पूरे मजे से केक का स्वाद ले रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं.

छिपकली के केक खाने का वीडियो वायरल

छिपकली के केक खाने का अंदाज नेटीजंस को काफी भा रहा है. वीडियो में छिपकली अपनी लंबी जीभ निकालकर लगातार केक को चाटती हुई दिखाई दे रही है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो एक एनिमल फैन पेज ने शेयर की है. Animalifannorobe नाम के इंस्टाग्राम पेज ने करीब 7 दिन पहले अपने पेज से यह अतरंगी वीडियो शेयर किया था जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है. महज 7 दिन में इस वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. 453K लोगों ने वीडियो को लाइक किया है तो वहीं 12.1K यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है. 

कई यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "इस ट्रीट को पूरा खत्म करने में ब्रो (छिपकली) को बिलियन ईयर लग जाएगा." दूसरे यूजर ने छिपकली की तरफ से लिखा, "मुझे नहीं पता क्यों लेकिन आपका खाना मेरे खाने से ज्यादा टेस्टी है." वहीं एक अन्य यूजर ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "मैंने पहली बार किसी छिपकली की जीभ देखी."

खतरनाक हो सकती है छिपकली

साधारण सी दिखने वाली छिपकली आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है. आपको बता दें कि छिपकली अगर किसी खाने की चीज में गिरकर मर जाए तो वह विषैला हो जाता है. जाने अनजाने अगर आप उस खाने को खा लेते हैं तो आपकी जान पे बन सकती है. यही नहीं छिपकली अगर खाने में यूरिनेट कर दे तो आपको फूड प्वाजनिंग हो सकती है. भारत में पाई जाने वाली होम लिजर्ड जहरीली नहीं होती है इस वजह से छिपकली के काटने या खाना चाटने से जहर नहीं फैलता है. हालांकि, उनकी त्वचा में जहर होता है इस वजह से अगर वह किसी खाने में गिर जाए तो खाना जहरीला हो जाता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com