विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2020

Vegetable Chopsuey Recipe: चाइनीज फूड खाने के शौकिन हैं, तो ट्राई करें ये टेस्टी चॉप्सी रेसिपी

Vegetable Chopsuey Recipe: चाइनीज फूड हमारे चारों ओर हैं, चिली चिकन से लेकर वेज फ्राइड राइस तक और लोग इनको खाना भी पसंद करते हैं. वेजिटेबल चॉप्सी एक ऐसी रेसिपी है जो खाने में बहुत ही टेस्टी होती है.

Vegetable Chopsuey Recipe: चॉप्सी को आप चावल के साथ पेयर कर सकते हैं.

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वेजिटेबल चॉप्सी बहुत ही टेस्टी रेसिपी
वेजिटेबल चॉप्सी रेसिपी बनाना बहुत ही आसान है.
चाइनीज फूड खाना हर किसी को पसंद होता है.

Vegetable Chopsuey Recipe: किसी ने भी कभी थोड़े बहुत चाइनीज फूड के बारे में नहीं कहा. ये आपके चारों ओर हैं, चिली चिकन या वेज फ्राइड राइस की एक डेसीडेंट प्लेट काफी है जो आपके डाइट को धोखा देने का काम कर सकती है. इसी तरह की एक और डिश है जिसे हम दिन में किसी भी समय ट्राई कर सकते हैं. वह है चॉप्सी. ये एक फ्राई जूसी, मसालेदार, मीट, मशरूम और सब्जियों के साथ किसी भी मौसम में खाई जाने वाली डिश है. चॉप्सी को आप चावल के साथ पेयर कर सकते हैं. आप अपने लिए इसे वेज वर्जन में भी बना सकते हैं. हम आपके लिए एक शानदार रेसिपी लेकर आए हैं. 

आपको कुछ उबले हुए नूडल्स, कटी हुई गोभी, कटा हुआ प्याज, कटा हुआ गाजर, कटी हुई शिमला मिर्च, कटा हुआ लहसुन,कॉर्न फ्लोर, सोया सॉस, सिरका, चीनी, नमक आदि की आवश्यकता होगी. ये सब सामग्री आपको आसानी से मिल जाएगी. इनमें से ज्यादातर तो आपको आपकी रसोईघर में ही मिल जाएगी.

इस चंकी ट्रीट के लिए, आपको सोया सॉस, नमक, चीनी, मकई का आटा, सिरका और पानी का घोल बनाना होगा. नूडल्स को ब्राउन होने तक और दूसरे पैन में कुरकुरा होने तक भूनें. बाहर निकालें पकने तक अन्य सब्जियों को हिलाओ और घोल के साथ मिलाएं. इसे अच्छे से मिलाएं. गाढ़ा होने तक पकाएं. तले हुए नूडल्स को एक प्लेट में रखें और उसके ऊपर यह ताजा चॉप्सी जो आपने अभी बनाया है. बाहर निकाल लें. लिखित वेजिटेबल चॉप्सी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें. 

Immunity-Boosting Foods: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें विटामिन सी से भरपूर, ये 4 शानदार फूड्स

High Protein Diet: आप भी हैं पनीर खाने के शौकीन तो एक बार जरूर ट्राई करें ये टेस्टी तंदूरी पनीर क्रेप्स, यहां देखें रेसिपी वीडियो

Winter Weight Loss Foods: सर्दियों में वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें, ये 5 बेहतरीन फूड्स

Karwa Chauth 2020 Mehndi Designs: करवा चौथ पर लगाएं पति के नाम की मेहंदी, और बनाएं ये खास डिश

Karwa Chauth 2020: कब है करवा चौथ? यहां जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और स्पेशल रेसिपी

Indian Cooking Tips: गाजर से बनाएं ये टेस्टी मुरब्बा डिश, यहां जानें रेसिपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: