विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 14, 2019

5 best ice cream for summer: इन गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को बनाकर खिलाएं ये 5 बेस्ट आइसक्रीम

5 best ice cream for summer: गर्मी के मौसम में लोग ठंडी चीजों का सेवन करना काफी पसंद करते हैं. इस मौसम में लोग कोल्ड ड्रिंक्स, लस्सी, छाछ और जूस पीते हैं ताकि गर्मी को दूर रख सकें. लेकिन, एक और चीज है जिसे लोग खूब चाव से खाते हैं और वह है आइसक्रीम.

5 best ice cream for summer: इन गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को बनाकर खिलाएं ये 5 बेस्ट आइसक्रीम

5 best ice cream for summer: गर्मी के मौसम में लोग ठंडी चीजों का सेवन करना काफी पसंद करते हैं. इस मौसम में लोग कोल्ड ड्रिंक्स, लस्सी, छाछ और जूस पीते हैं ताकि गर्मी को दूर रख सकें. लेकिन, एक और चीज है जिसे लोग खूब चाव से खाते हैं और वह है आइसक्रीम. बच्चे हों या बड़े हर कोई आइसक्रीम का दिवाना होता है. बाजार में अगर आप आइसक्रीम लेने जाएं तो वहां आपको ढेर सारे फ्लेवरर्स देखने को मिलते हैं जिन्हें देख हम बहुत बार इस उलझन में पड़ जाते हैं कि कौन-सा फ्लेवर बेहतर है. अक्सर शादी और पार्टियों में भी आइसक्रीम को डिजर्ट के रूप में सर्व किया जाता है. 
आइसक्रीम को दूध, क्रीम, बादाम, नारियल या काजू से तैयार किया जा सकता है. आइसक्रीम के अलावा गर्मी में कुल्फी भी खूब खाई जाती है. क्या आपको मालूम है कि आइसक्रीम और कुल्फी, दोनों को आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. बस इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी और आप खुद अपने हाथों से आइसक्रीम बनाकर किसी को भी चौंका सकते हैं. वहीं गर्मियों में पड़ने वाली छुट्टियों दौरान आप आइसक्रीम या कुल्फी बनाकर अपने बच्चों को भी सरप्राइज दे सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए आइसक्रीम और कुल्फी की कुछ लाजवाब रेसिपीज़ लेकर आए हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.

Khichdi Recipes Video: अब बिल्कुल बोरिंग नहीं लगेगी खिचड़ी, ट्राई करें ये बेहतरीन रेसिपीज़

पांच बेस्ट आइसक्रीम रेसिपीज़: (Five Best Ice Cream Recipes)


होममेड वनीला आइसक्रीम

यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय फ्लेवर है जिसे हर कोई पसंद करता है. इस आइसक्रीम को बनाना काफी आसान है, सिर्फ दूध, चीनी, मिल्क पाउडर, हॉट मिल्क, वनिला एसेंस, बादाम के साथ आप इस आइसक्रीम को 40 मिनट में तैयार कर सकते हैं.

vanilla ice cream recipe

यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय फ्लेवर है जिसे हर कोई पसंद करता है.


मैंगो लस्सी आइसक्रीम 

गर्मियों में आम खूब खाया जाने वाला फल है और इस मौसम में आइसक्रीम भी खूब खाने का मन करता है. तो क्यों न इस बार आम से ही बढ़िया आइसक्रीम बनाई जाए. कई बार आप अपनी फिटनेस और हेल्थ को ध्यान रखते में हुए चाह कर भी आइसक्रीम या मीठा नहीं खाते. लेकिन, आम से बनी यह आइसक्रीम को आप बिना किसी टेंशन के खा सकते हैं. यह एक लो कैलोरी आइसक्रीम है जिसे  सिर्फ दही, आम और शहद से बनाया गया है.

ip1767ko

गर्मियों में आम खूब खाया जाने वाला फल है और इस मौसम में आइसक्रीम भी खूब खाने का मन करता है

चॉकलेट आइसक्रीम

चॉकलेट फ्लेवर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. आप इस चॉकलेट आइसक्रीम को घर पर बिना आइसक्रीम मेकर की मदद के सिर्फ एक घंटे में बना सकते हैं. कस्टर्ड पाउडर, कोको पाउडर, फुल क्रीम दूध और चीनी के साथ इस टेस्टी आइसक्रीम को तैयार किया जाता है. इसे सर्व करते वक्त चेरी और नट्स से गार्निश करें.

apft2on

चॉकलेट फ्लेवर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

Bread Recipes: ब्रेड बटर छोड़, ट्राई करें ब्रेड से बनने वाली ये रेसिपीज़

ठंडाई आइसक्रीम

अगर आप भी स्मूद और क्रीमी आइसक्रीम का स्वाद लेना चाहते हैं तो आपको बादाम, गुलाब और इलाइची के फ्लेवर वाली यह ठंडाई आइसक्रीम बहुत पसंद आएगी. गर्मियों में आप कभी भी इस आइसक्रीम को बनाकर इसका मजा लें सकते हैं.

s922vd98

गर्मियों में आप कभी भी इस आइसक्रीम को बनाकर इसका मजा लें सकते हैं.


आइसक्रीम सनडे 

आइसक्रीम ऐसा डिजर्ट है जिसे लोग हर मौसम में खाना पसंद करते हैं. यहां हम आज आपके साथ आइसक्रीम सनडे की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं जिसे होममेड चॉकलेट सॉस और एक सीक्रेट इंग्रीडीयेन्ट के साथ बनाया गया है. इसे बनाना काफी आसान है.

q8feb5o8

आइसक्रीम ऐसा डिजर्ट है जिसे लोग हर मौसम में खाना पसंद करते हैं.

और खबरों के लिए क्लिक करें.

ये भी पढ़ें -

Summer Diet Tips: पेट की गैस, पाचन और पेट की समस्याओं को दूर करेगा खीरा, पढ़ें खीरा के फायदे

Broccoli Recipe Video: बड़े हों या छोटे, सभी को पसंद आएंगी ब्रॉकली से बनी ये रेसिपीज़

Healthy Diet: हाई-प्रोटीन का स्रोत है यह शाकाहारी रेसिपी, पढ़ें सोया भुर्जी की विधि

यह हैं टॉप 10 प्रोटीन बेस्‍ड फूड, जिन्हें आप रोजाना खा सकते हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Benefits Of Sahjan: डायबिटीज में फायदेमंद हैं सहजन की पत्तियों का सेवन, जानें 6 अद्भुत लाभ!
5 best ice cream for summer: इन गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को बनाकर खिलाएं ये 5 बेस्ट आइसक्रीम
Green tea side effects Green Tea Pine ke Nuksaan
Next Article
जरूरत से ज्यादा ग्रीन टी दे सकती है भयंकर नतीजा, यहां जाने Green Tea के Side Effects
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;