विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2022

Food Trend 2023: साल 2023 की शादियों में हर तरफ नजर आ सकते हैं ये पॉपुलर फूड्स

Food Trend 2023: आने वाले साल में जनवरी से ही शादियों के लिए शुभ लग्न की शुरुआत हो रही है. शादियों में डेकोरेशन और ड्रेसेस के अलावा एक और चीज जिस पर सबसे अधिक ध्यान जाता है वह है, शादियों का खाना.

Food Trend 2023: साल 2023 की शादियों में हर तरफ नजर आ सकते हैं ये पॉपुलर फूड्स
Food Trend 2023: अगले साल घर में पड़ रही है शादी तो मेनू डिसाइड करने से पहले जान लें ये लेटेस्ट ट्रेंड.

आने वाले साल में जनवरी से ही शादियों के लिए शुभ लग्न की शुरुआत हो रही है. शादियों में डेकोरेशन और ड्रेसेस के अलावा एक और चीज जिस पर सबसे अधिक ध्यान जाता है वह है, शादियों का खाना. शादियों में खाना टेस्ट और ट्रेंड के अकॉर्डिंग न रखा गया हो तो मजा नहीं आता. अगले साल की शादी की तैयारी करने और मेनू डिसाइड करने से पहले ये जान लेना जरूरी है कि अगले साल कौन-कौन से फूड ट्रेंड में रह सकते हैं. समय के साथ फूड कल्चर बदल रहा है, ऐसे में आप भी अपने घर की शादी में लेटेस्ट वेडिंग फूड ट्रेंड के हिसाब से खाना परोसना चाहते हैं तो पहले जान लें कि अगले साल कौन-कौन से फूड आइटम्स ट्रेंड में रह सकते हैं.

यहां जानें सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहने वाले फूड्स- Here Are The Most Trending Foods

1. फास्ट फूड

हर पार्टी की शाम की शुरुआत ही फास्ट फूड से होती है. चाहे शादी हो या फिर दूसरा कोई ओकेजन वहां मेनू में फास्ट फूड जरूर शामिल होना चाहिए. गोलगप्पे, पकौड़े, चाट और नूडल्स अगले साल भी ट्रेंड में रहेंगे. ऐसे में आप फास्ट फूड को मेनू में जरूर शामिल कर लें. 

साल 2022 में स्विगी पर भारतीयों ने हर सेकंड 2 बिरयानी का ऑर्डर दिया दिया- Swiggy Report

elhm2aa8

हर पार्टी की शाम की शुरुआत ही फास्ट फूड से होती है. Photo Credit: iStock

2. केक

आजकल शादी हो या फिर इंगेजमेंट केक काटने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. रिंग एक्सचेंज करने या जयमाला पहनाने के बाद केक काटना भी एक रस्म बनता जा रहा है, जो 2023 में भी एक जरूरी रस्म बन सकता है. आप भी इस ट्रेड के अकॉर्डिंग चलना चाहते हैं तो अपनी शादी में केक को जरूर शामिल करें. आप अपनी पसंद के अनुसार फ्रूट, चॉकलेट या किसी भी दूसरे फ्लेवर का केक चुन सकते हैं.

3. बारबेक्यू

बारबेक्यू भी एक ऐसा फूड ट्रेंड है जिसे आने वाले साल में देखा जा सकता है. अब बारबेक्यू बैंक्वेट सिर्फ रेस्टोरेंट्स तक ही सीमित नहीं रह गया बल्कि शादियों और पार्टीज का हिस्सा भी बन चुका है. 

Jaggery Pan Cake: क्या आपने खाया है गुड़ से बना पैन केक, एक बार जरूर करें ट्राई ये स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी

4. फ्रूट जूस

आजकल लोग काफी हेल्थ कॉन्शियस हो रहे हैं, ऐसे में शादियों में भी फ्रूट जूस वगैरह का ट्रेड चल पड़ा है, साल 2023 में भी ये ट्रेंड जारी रहेगा. आप भी अपने घर की शादी में काउंटर पर फ्रूट जूस को जरूर रखें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Wedding Food Trend In 2023, Food News, वेडिंग फूड ट्रेंड 2023, Food Trend 2023, Popular Food Trend
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com