शादियों का खाना हर किसी को पसंद होता है! स्नैक्स से लेकर मेन मेन्यू और स्वीट्स तक कई तरह के व्यंजन होते हैं जो आपका मन मोह लेते हैं. यही वजह है कि शादी का मेन्यू तय करने में काफी समय लगता है. ऐसी चीजों को लिस्ट में शामिल किया जाता है जिसे सभी लोग पसंद करें. लेकिन तब क्या हो जब आपने शादी में एक से बढ़कर एक खाना बनवाया हो लेकिन आपने मेहमान वो खाना छोड़कर अपने लिए कुछ और ऑर्डर कर के खाएं. वाकई ये हैरान कर देने वाली बात है. लेकिन ऐसा सच में हुआ है दरअसल हाल ही में Reddit पोस्ट में, एक 28 साल की महिला ने (Reddit यूजर) ने दावा किया कि उसने और उसके पति ने पिछले हफ्ते अपने शादी के रिसेप्शन के लिए 5-कोर्स टेस्टी वेजिटेरियन मेन्यू तैयार किया था, जिस पर "लगभग $ 15,000" खर्च किए गए थे." मेनू में मशरूम वेलिंगटन, ट्रफल रिसोट्टो, भुनी हुई सब्जी टार्ट आदि जैसे व्यंजन शामिल थे. हालांकि, मेहमान इस मेन्यू से खासा खुश नहीं थे जिसके चलते उन्होंने "20 पिज्जा" का ऑर्डर दिया.
दुल्हन ने आगे दावा किया कि उन्होंने अपनी शादी के मेन्यू के बारे में किसी को नहीं बताया था, क्योंकि कपल चाहता था कि लोगों को सरप्राइज दें ताकि वो मजे से इसको खा सकें. दुल्हन ने बताया कि जब खाना सर्व किया जा रहा था, तो उनका भाई टॉम पिज्जा लाया और मेहमानों को बांटना शुरू कर दिया और बोल दिया कि जो कोई भी पिज्जा खाना चाहता है वो खा लें. बाद में पता लगा है टॉम की आंटी ने उनको मैसेज किया था कि सारे खाने में सिर्फ सब्जियां हैं और वो "शादी में लोगों को भूखा नहीं रहने दे सकते." दुल्हन ने बताया ये सब जानकर वो बहुत दुखी हुई और बाथरूम में जाकर रोने लगी."
रेडिटर ने आगे कहा, "मेरे पति ने टॉम और चचेरे भाइयों को जाने के लिए कहा. इससे एक हंगामा खड़ा हो गया और अब आधा परिवार हमें फंसा हुआ कह रहा है और कह रहा है कि हमने हर किसी पर अपना विश्वास थोपकर अपनी शादी बर्बाद कर दी."
सर्दियों में रोज खाएं 1 शकरकंद, बीमारियां रहेंगी कोसो दूर, इन 5 लोगों के लिए है बेहद फायदेमंद
पोस्ट पढ़ने के बाद, कुछ Redditors इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे कि ये एक सच्ची घटना है. हालांकि घटना की प्रमाणिकता की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पोस्ट ने कमेंट सेक्शन में काफी हलचल पैदा कर दी है.
एक कमेंट में लिखा था, "शादी में भोजन पर $15,000?! पैसे की कितनी बर्बादी है."
एक Redditor ने कहा, "ईमानदार रहें, आपने मेनू के बारे में किसी को नहीं बताया क्योंकि आप जानते थे कि यदि आप ऐसा करेंगे तो उन्हें यह पसंद नहीं आएगा."
एक यूजर ने लिखा, "मेरा मतलब है कि पिज्जा ऑर्डर करना गलत था, लेकिन आपने जानबूझकर इसे छुपाया, यह जानते हुए कि लोगों को यह पसंद नहीं आएगा। हां, यह आपका विशेष दिन है, लेकिन धोखेबाज होने से किसी को मदद नहीं मिलेगी."
Swaad Ka Safar: Jalebi History | जलेबी की तरह ही घुमावदार है उसका इतिहास, जानें जलेबी का कहानी
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं