विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2018

सुबह की ये गलती पड़ सकती है भारी, बढ़ा सकती है वजन

एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि जो लोग सुबह नाश्‍ता नहीं करते हैं उनके शरीर के बीच के हिस्‍से में मोटापा बढ़ जाता है.

सुबह की ये गलती पड़ सकती है भारी, बढ़ा सकती है वजन
नाश्‍ता नहीं करने पर वजन बढ़ने लगता है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बढ़ते मोटापे की कई वजहें हो सकती हैं
लेकिन नाश्‍ता न करने की वजह से भी मोटापा बढ़ता है
इस बात का खुलासा एक रिसर्च में हुआ है
नई द‍िल्‍ली:

Skipping Breakfast: अक्सर हम रोज की आपधापी में सुबह का नाश्‍ता ही नहीं कर पाते. ज्‍यादातर लोग बिना कुछ खाए ही घर से निकल जाते हैं. जबकि ब्रेकफास्ट सबसे जरूरी है इसके बावजूद सबसे पहले हम इसे ही इग्‍नोर करते हैं. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्‍हें सुबह नाश्‍ता करने की आदत नहीं तो सावधान हो जाइए. नाश्ता छोड़ने से आपका वजन बढ़ने और मोटापे की आशंका बढ़ जाती है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 'एक शोध के निष्कर्ष से पता चलता है कि अक्सर नाश्ता करने वाले 10.9 फीसदी लोगों की तुलना में नाश्ता न करने वाले 26.7 फीसदी लोग मोटापे का शिकार थे.

डायबिटीज में क्यों फूलता है सांस? ये हो सकती है वजह...

quick breakfast recipes

Skipping Breakfast: ब्रेकफास्ट सबसे जरूरी है

अमेरिका के मेयो क्लीनिक के शोधकर्ता केविन स्मिथ ने कहा, 'कभी-कभी नाश्ता करना शरीर के बीच के हिस्‍से के मोटापे और भार बढ़ने से जुड़ा हुआ है. यह जुड़ाव कभी नहीं नाश्ता करने वालों में ज्यादा साफ रूप से दिखता है.'

डायबिटीज के घरेलू उपचार : 4 ड्रिंक्स मधुमेह या डायबिटीज़ को करेंगे कंट्रोल

इसके अलावा जिन्होंने कभी नाश्ता नहीं किया, उन्होंने बीते सालों में खुद ज्यादा वजन बढ़ने की सूचना दी है.

इस रिसर्च के लिए 2005 से 2017 तक 347 लोगों के नाश्ते की आदतों का अध्ययन किया गया. इन प्रतिभागियों की उम्र 18 से 87 साल रही और इनकी ऊंचाई, भार, कमर व कुल्हे के घेरे को मापा गया.

और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com