विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2021

Sawan Somwar Vrat Recipes: जानें कब है सावन का पहला सोमवार, महत्व और व्रत रेसिपी

Sawan Somwar 2021 Vrat Recipes: हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस साल सावन 25 जुलाई से शुरू हो रहा है. मान्यता है कि सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का व्रत रखने से भोलेनाथ की विशेष कृपा होती है.

Sawan Somwar Vrat Recipes: जानें कब है सावन का पहला सोमवार, महत्व और व्रत रेसिपी
Sawan Somwar Vrat: हिंदू धर्म में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र माना जाता है.
  • इस साल सावन 25 जुलाई से शुरू हो रहा है.
  • 26 जुलाई को पहला सावन सोमवार पड़ेगा.
  • हिंदू धर्म में सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्व है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sawan Somwar 2021 Vrat Recipes:  हिंदी पंचांग के अनुसार, आषाढ़ के महीने के बाद सावन का माह आता है. सावन के महीने को श्रावण मास भी कहते हैं. हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस साल सावन 25 जुलाई से शुरू हो रहा है. 26 जुलाई को पहला सावन सोमवार पड़ेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामना पूरी होती हैं. माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव माता पार्वती के साथ पृथ्वी का भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती है. मान्यता है कि सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का व्रत रखने से भोलेनाथ की विशेष कृपा होती है.

सावन सोमवार व्रत महत्वः

हिंदू धर्म में सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्व है. इस दिन व्रत करने वाले भोलेनाथ के मंदिर जाते हैं. उनको फल, दूध, धतूरा, बेलपत्र, चंदन, केसर, भांग, इत्र, अक्षत, शक्कर, दही, घी, शहद, गंगाजल, गन्ने का रस आदि चीजें अर्पित करते हैं. माना जाता है भगवान शिव को ये सभी चीजें बहुत प्रिय हैं.

4dla7jg8

इस दिन व्रत करने वाले भोलेनाथ के मंदिर जाते हैं. 

सावन सोमवार व्रत रेसिपीः

हिंदू धर्म में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र माना जाता है. बहुत से लोग सावन के पूरे महीने प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करते हैं. सावन के महीने में बहुत से भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए सोमवार व्रत का पालन करते हैं, दिनभर व्रत रख के शाम को सात्विक भोजन करते हैं. कुछ फलाहार व्रत भी करते हैं. तो चलिए आज हम आपको व्रत में बनने वाली ऐसी आसान रेसिपी बताते हैं जिन्हें आप सावन सोमवार में खा सकते हैं.

1. साबूदाना खिचड़ीः

साबूदाना सबसे ज़्यादा लोग व्रत के समय खाना पसंद करते हैं. इसमें स्टार्च की मात्रा होती है, जो आपका पेट लंबे समय तक भरा रखती है. हल्के मसालों में तैयार किया गया सागो या साबूदाना सावन सोमवार व्रत में खाया जा सकता है. अगर आप सेंधा नमक खाते हैं तो आप इसमें डाल सकते हैं, वर्ना आप इसे छोड़ भी सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

2. व्रतवाली खीरः

खीर एक ऐसा लाजवाब डिजर्ट है ​जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. कई बार व्रत के दौरान आप खीर नहीं खा पाते लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, जी हां सावन सोमवार व्रत के दौरान भी व्रत वाले चावल की खीर बनाकर खा सकते है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

3. आलू की खिचड़ीः

खिचड़ी भारत में खूब चाव से खाई जाती है. यह स्वादिष्ट और खाने में काफी हल्की होती है साथ ही इसे बनाना भी काफी भी आसान है. खिचड़ी पर घी या मक्खन डालने से इसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है. अब इस तरह हम आपको आलू की खिचड़ी की रेसिपी बताने जा रहे हैं. खिचड़ी का यह वर्जन व्रत के लिए बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है. इस खिचड़ी में दाल आदि का इस्तेमाल नहीं किया गया. इसे आप ब्रंच, लंच या फिर डिनर में बनाकर खा सकते हैं. आलू की खिचड़ी को सिर्फ 20 मिनट में बनाया जा सकता है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

रोजाना बस 5 मिनट करें ये एक्सरसाइज, होंगे गजब के फायदे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Jaggery With Chana: गुड़ के साथ चना खाने के चार अद्भुत फायदे
Sattu Balls: बची हुई सब्जियों से सिर्फ 30 मिनट में बनाएं टेस्टी सत्तू बॉल्स
Aloe Vera Juice For Immunity: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है एलोवेरा जूस, ये हैं अन्य फायदे
Benefits Of Corn Or Bhutta: बरसात के दिनों में रोज खाएं भुट्टा, मिलेंगे ये 6 लाभ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com