
Sawan Somvar Bhog: सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए सबसे पवित्र समय माना जाता है और इस दौरान सभी भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस महीने में शिव जी को विशेष प्रकार के भोग चढ़ाने से वह जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इन भोग में फल, मिठाइयां और भांग पेड़ा आदि शामिल कर सकते हैं. अगर आप भी भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो इन चीजों का भोग लगाएं.
सावन में भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाले भोग- (Sawan Bhog Recipes)
1. सफेद बर्फी-
सफेद बर्फी भगवान शिव को चढ़ाई जाने वाली एक बेहद लोकप्रिय मावे की मिठाई है. यह बर्फी मावा, दूध और चीनी से बनाई जाती है. इसका सफेद रंग शुद्धता और सात्विकता का प्रतीक माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Sawan Somvar Vrat: पहली बार रखने जा रहे हैं सावन सोमवार व्रत, तो भूलकर भी ना खाएं ये चीजें

2. भांग पेड़ा-
भांग भगवान शिव को अधिक प्रिय मानी जाती है और इसका विशेष रूप से श्रावण मास तथा महाशिवरात्रि के दिनों पर उपयोग होता है. जब इसे मावे के साथ मिलाकर पेड़े के रूप में तैयार किया जाता है, तो यह एक विशेष प्रसाद बन जाता है.
3. भांग ठंडाई-
भांग से बनी ठंडाई विशेष रूप से गर्मी के मौसम और महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को चढ़ाई जाती है. भांग शरीर को ठंडक देती है. ठंडाई में भांग के साथ दूध, सौंफ, गुलाब, काली मिर्च और अन्य आयुर्वेदिक तत्वों का मिल कर बनाई जाती है.
4. ड्राई फ्रूट्स-
ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू, पिस्ता आदि भी भगवान शिव को अर्पित किए जाते हैं, विशेष रूप से मावे की मिठाइयों में मिलाकर या अलग से भी ये मेवे चढ़ा सकते हैं.
5. केला-
केला एक सात्विक फल है जो सभी देवी-देवताओं को चढ़ाया जा सकता है, और यह भगवान शिव को भी विशेष रूप से प्रिय माना जाता है. केला न केवल पौष्टिक होता है, बल्कि यह सरलता और सादगी का प्रतीक भी है.
धूम्रपान करने वालों को नॉन-स्मॉकर्स की तुलना में लंग कैंसर का 80 प्रतिशत ज्यादा खतरा
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं