विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2023

सारा अली खान को पसंद है पेरिसियन ब्रेकफास्ट, हेल्दी और टेस्टी खाने का है परफेक्ट कॉम्बिनेशन

सारा अली खान ने पेरिस में टेस्टी नाश्ते का आनंद लेते हुए एक बुक भी पढ़ी. लेकिन हमारा ध्यान जिसने खींचा वो था टेस्टी और हेल्दी खाना.

सारा अली खान को पसंद है पेरिसियन ब्रेकफास्ट, हेल्दी और टेस्टी खाने का है परफेक्ट कॉम्बिनेशन
सारा अली खान को खाना बहुत पसंद है.

सारा अली खान की इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल को एक विज़ुअल ट्रैवल डायरी कहना गलत नहीं होगा. कश्मीर की खूबसूरती से लेकर केदारनाथ के आध्यात्मिक दर्शन तक, उनके ट्रैवल की यादें उनके पोस्ट में खूबसूरती से दर्ज की गई हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि सारा अली खान इन दिनों कहां हैं? उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक नज़र डालने से पता चलता है कि वह इस समय पेरिस में हैं और अपनी माँ अमृता सिंह के साथ खूब मजे कर रही हैं. उनका पेरिस में वेकेशन एक गैस्ट्रोनॉमिक ट्रैवल भी है. उन्होंने अपने दिन की शुरुआत टेस्टी और हेल्दी नाश्ते से की. अब आप पूछेंगे कि उसकी प्लेट में क्या था? तो हम आपको बता दें कि इसमें थी टोस्टेड ब्रेड, एक टेस्टी एवोकैडो टोस्ट जिसके ऊपर हरी सब्जियाँ और अनार रखे हुए थे, स्ट्रॉबेरी से सजा हुआ एक चिया पुडिंग और एक कप कॉफी. इसके साथ सारा ने बुक भी पढ़ी.

यहां देखें पोस्ट:

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

क्या आप सारा अली खान की तरह अपने दिन की शुरुआत टेस्टी और हेल्दी नाश्ते के साथ करना चाहते हैं तो आपके लिए हमारे पास हैं कुछ टेस्टी रेसिपी.

5 टेस्टी ब्रेकफास्ट रेसिपी (5 Tasty Breakfast Recipe)

1. चिया पुडिंग

दूध या दही में सोक्ड चिया सीड्स से बना एक हेल्दी और टेस्टी पुडिंग. यह अपनी क्रीमी बनावट के लिए जाना जाता है और इसे फलों, नट्स या फिर शहद जैसी टॉपिंग के साथ खाया जाता है. 

2. एवोकाडो टोस्ट

इसमें टोस्टेड ब्रेड पर पके हुए एवोकैडो को मैश करके स्प्रेड किया जाता है और इसे और स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसमें टमाटर, उबले अंडे और सीज़निंग मिलाकर का सकते हैं. 

3. केला जई की रोटी

पके केले और जई से बनी एक सॉफ्ट और मीठी बेक्ड डिश. यह एक हेल्दी और टेस्टी नाश्ता है जो अपनी नेचुरल स्वीटनेस के साथ  आता है. जो यकीनन खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है. 

4. पालक पैनकेक

ये पैनकेक बैटर में पालक मिलाकर बनाया जाता है. पैनकेक के मिक्सचर में उबली हुई पालक को पीसकर मिलाया जाता है. जो इसे खाने में स्वाद और अच्छा रंग भी देती है. 

5. ओट एप्पल क्रम्बल

एक टेस्टी खाना जो अंदर से सॉफ्ट और बाहर से क्रिस्पी होता है. पके हुए सेबों के ऊपर जई, चीनी और मक्खन का कुरकुरा क्रस्ट एक अलग ही स्वाद देता है. ये खाने में टेस्टी और हेल्दी होता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com