विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2022

सचिन तेंदुलकर राजस्थान में इस देसी मील का लिया मजा, यहां देखें वीडियो

सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट स्किल से दुनिया भर में जीत हासिल की है. अब वह सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर राजस्थान में इस देसी मील का लिया मजा, यहां देखें वीडियो
सचिन तेंदुलकर इन दिनों राजस्थान में छुट्टियां मना रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट स्किल से दुनिया भर में जीत हासिल की है. अब वह सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा रहे हैं. 49 वर्षीय क्रिकेट स्टार के इंस्टाग्राम पर लगभग 38 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अगर आप उनके फ़ीड को स्क्रॉल करते हैं, तो आप पाएंगे कि सचिन नियमित रूप से अपने जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी पोस्ट और स्टोरिज शेयर करते हैं. उन्हें फॉलो करने के बाद, हमें पता चला कि वह एक बिग टाइम फूडी भी हैं. वह अक्सर छुट्टियों पर बाहर जाते हैं और देसी तरीके से स्थानीय व्यंजनों का मजा लेते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हमें यह कैसे पता चला? हमारा सुझाव है, फोटो-शेयरिंग ऐप पर आप भी उनकी लेटेस्ट पोस्ट देखें.

रेस्टोरेंट स्टाइल सॉफ्ट और क्रीमी दही कबाब बनाने के लिए फॉलों करें ये टिप्स
 

सचिन तेंदुलकर इन दिनों राजस्थान में छुट्टियां मना रहे हैं,ट्रेडिशन को कायम रखते हुए, उन्होंने हमें इंस्टाग्राम पर एक रील के जरिए इसकी एक झलक दी. वीडियो में, हम कुछ स्थानीय महिलाओं के साथ बैठे पूर्व खिलाड़ी को देख सकते हैं, वह महिलाएं 'मिट्टी के चूल्हे' पर गेहूं-बाजरे की रोटी बना रही थीं. सचिन ने फिर अपने लिए एक प्लेट में कुछ गुड़ और देसी घी लिया ताकि उन गर्म, घी से भरी रोटियों का मजा लिया जा सके. “इसका स्वाद ही अलग होता है,” हमने उन्हें कहते सुना. उन्होंने आगे कहा, "इतना घी मैंने जीवन में कभी नहीं खाया, "आप जैसे कोई नहीं बना सकता."

यहां देखें पूरा वीडियो:

वीडियो बहुत अच्छा लग रहा है, है न? अगर आपका मन भी सचिन की तरह इस रोटी, घी और गुड़ के कॉम्बिनेशन को आजामाने के लिए कर रहा है तो हमारे पास आपके लिए एक सरप्राइज है. हमारे पास बाजरे की रोटी की रेसिपी है जिसे आप घर पर बनाकर गुड़ और घी के साथ खा सकते हैं. हमारा सुझाव है कि पौष्टिक भोजन का भरपूर मजा लेने के लिए लहसुन की चटनी के साथ पेयर करें!

सचिन तेंदुलकर के परफेक्ट ऑमलेट फ़्लिपिंग स्किल्स ने क्रिकेट फैन्स को किया इम्प्रेस
 

बाजरे की रोटी की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

लहसुन की चटनी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

इस पारंपरिक राजस्थानी भोजन को बनाने की कोशिश  करें और हमें बताएं कि आपको यह कैसा लगा.

Gobhi Uttapam: गोभी उत्तपम के साथ अपने ब्रेकफास्ट में लाएं नया ट्विस्ट- Recipe Inside

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: