भारत में रक्षा बंधन का त्योहार एक खासा उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मनाया जाएगा. रक्षा बंधन बहन और भाई बीच होने वाली मीठी नोकझोंक और प्यार का प्रतीक है. रक्षा बंधन को राखी भी कहा जाता है, इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उसे जीवनभर हर मुश्किल घड़ी में उसकी रक्षा करने का वचन देता है. राखी बांधने के बाद बहनें अपने भाई को मिठाई खिलाती हैं. वहीं भाई राखी बांधने के बदले में अपनी बहन को ढेरों उपहार देता है. एक दूसरे को उपहार देने का यह तरीका इस त्योहार को और भी बढ़िया बना देता है. बदलते दौर के साथ उपहार देने तरीके में भी बदलाव देखा जा सकता है. जहां भाई पहले बहनों को रूपये या उनकी पसंद की ड्रेस देते थे वहीं अब हर कोई अपनी बहन के लिए कुछ इनोवेटिव गिफ्ट देना चाहता है. इसके लिए हमारा यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है. अगर आपकी बहन खाने की शौकीन है तो उसे ये गिफ्ट काफी पसंद आएंगे. तो देर किस बात की डालते हैं एक नजर इन शानदार गिफ्ट आइडियाज़ पर जिन्हें देखने के बाद आपकी बहन बेहद ही खुश हो जाएगी.
Raksha Bandhan 2019: जानिए कब है रक्षा बंधन और राखी बांधने का शुभ समय
रक्षा बंधन पर अपनी बहन को दें ये शानदार गिफ्ट्स
वॉफल आयरन
अगर आपकी बहन को वॉफल पसंद है तो आप उसे वॉफल आयरन दें सकते हैं ताकि वह जब चाहे घर पर वॉफल बनाकर उसका मजा ले सकती है.
फ्रूट एंड नट ट्रेल मिक्स
जिनकी बहनें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं तो वह बादाम, काजू, अखरोट, किशमिश, बेरिज़ और कुछ सूखे खुबानी से भरा हुआ एक मिनी मेसन जार दे सकते हैं, जब भी उन्हें कुछ खाने का मन हो तो वह कुछ हेल्दी ही खाएं.
चॉकलेट हैम्पर
चॉकलेट शायद दुनिया की हर लड़की को पसंद होती है, तो आप भी इस रक्षाबंधन अपनी बहन को पर्सनलाइज्ड चॉकलेट हैम्पर दे सकते हैं. एक छोटी सी बास्केट में आप उसकी पसंद की चॉकलेट के साथ मफीन और ब्राउनी रखकर दें जिसे देखकर वह यकीनन खुश हो जाएगी.
केक बेक करें
आप चाहे तो टू मिनट ब्राउनी को बेक करके अपनी बहन को एक स्वीट सरप्राइज दे सकते हैं.
टी बॉक्स
यह उन बहनों को गिफ्ट किया जा सकता है जिनके दिन की शुरूआत एक कप चाय के बिना नहीं हो सकती. आप चाहे तो मसाला चाय, ऑर्गेनिक टी, फ्रूट कॉन्कोक्शन्स या हर्बल और फ्लोरल टी जैसे फ्लेवर और किस्मों की रेंज से चुनाव कर सकते हैं.
Teej 2019: क्यों मनाई जाती है तीज और जानिए हरियाली तीज पर बनाए जाने वाले व्यंजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं