विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2023

नीना गुप्ता ने फिल्म प्रमोशन में मुंबई के डब्बेवालों को कराया स्पेशल लंच, अनुपम खेर और नरगिस फाखरी भी साथ आए नजर

नीना गुप्ता की अपकमिंग फिल्म प्रमोशन में आया एक फूडी ट्विस्ट. फिल्म के सभी को-स्टार्स के साथ मिलकर मुंबई के डब्बावालों को खिलाया खाना.

नीना गुप्ता ने फिल्म प्रमोशन में मुंबई के डब्बेवालों को कराया स्पेशल लंच, अनुपम खेर और नरगिस फाखरी भी साथ आए नजर
नीना गुप्ता ने मुंबई के डब्बावालों को परोसा खाना.
Photo Credit: Instagram/neena_gupta
  • सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
  • उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी ने हमारा ध्यान खींचा.
  • नीना गुप्ता को मुंबई के डब्बावालों को खाना परोसते देखा गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Neena Gupta: नीना गुप्ता बॉलीवुड की वो अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी उम्र को पीछे छोड़कर इंडस्ट्री में काम मांगा और करा भी, और उनकी इसी खास बात लोगों को उनका दीवाना बनाती है. एक समय था जब उनके पास काम नहीं था, तब उन्होंने बिना किसी शर्म के सबसे काम मांगा था और देखिए आज उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म गुड बॉय आई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं अब एक बार फिर से नीना गुप्ता अपनी एक्टिंग का जादू चलाने आ रही हैं. वो बहुत ही जल्द अजयन वेणुगोपालन की शिव शास्त्री बाल्बोआ में दिखाई देने वाली हैं. यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर नीना और फिल्म की पूरी टीम काफी एक्साइटेड है. फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में फिल्म की टीम ने इसे लेकर बज बनाना शुरू कर दिया है. हाल ही में नीना गुप्ता, अनुपम खेर और नरगिस फाखरी महाराजा भोग नाम के रेस्तरां में मुंबई के डब्बावाला को खाना खिलाते नजर आए. नीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिखाया गया है कि वह महाराजा भोग नाम के रेस्तरां में मुंबई के डब्बावाला को दोपहर का खाना परोस रही हैं. क्लिप देखकर हम पता लगा सकते हैं कि वह एक स्वादिष्ट करी परोस रही है. अनुपम खेर और नरगिस फाखरी भी उनके साथ इसमें शामिल हुए. इस स्टोरी को शेयर करते हुए टेक्स्ट में लिखा है, "नरगिस फाखरी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता मुंबई डब्बावाला को खाना परोस रहे हैं." हैशटैग "मुंबई डब्बावाला" और "शिव शास्त्री बलबोआ".

मलाइका अरोड़ा ने सेलीब्रेट किया बहन अमृता अरोड़ा का जन्मदिन, केक को देख आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

cuuuh7e8
cuhiel1g

देसी खाने के लिए नीना गुप्ता के मन में जो प्यार है उसको बताने की कोई जरूरत नही है. कुछ दिन पहले वो शानदार वड़ा पाव के मजे ले रही थीं. जी हां, नीना ने घर पर फेमस स्ट्रीट फूड आइटम तैयार किया और इसे अपनी बेटी मसाबा गुप्ता के साथ शेयर किया. कैप्शन पर नीना ने लिखा, "आत्मा तृप्ति (आत्मा संतोषजनक)." सिर्फ नीना नहीं मसाबा भी काफी फूडी हैं उन्होंने ने भी एक बार अपनी थाली की एक तस्वीर शेयर की थी.जहां मसाबा ने अपने खाने में फ्राइड चिकन के मजे लिए थे.

वहीं नीना गुप्ता ने रात का खाने में अपने घर में उगाई गई सब्जियों को तैयार किया. उनके डिनर में भिन्डी के दो पीस और कुछ पनीर के पीस के साथ एक गरमागरम रोटी शामिल थी. नीना ने सबसे पहले एक वीडियो शेयर किया जिसमें प्लेट पर मसाले में लिपटी हुई कुछ भिंडिया देखी जा सकती हैं. बैकग्राउंड में उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “मेरे गमले माई दो भिंडी उगी है, दोनो भिंडी को मसाला लगा के, आधी रोटी के साथ भिंडी खा रही हूं.” पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
 

जेनेलिया डिसूजा ने फैमिली के साथ एंजव्याए किया संडे लंच, खाया हेल्दी फूड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com