विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 20, 2023

Durga Ashtami Date: कब है महाअष्टमी, जानें मां महागौरी की पूजा विधि, मंत्र और भोग रेसिपी

Mahaashtami 2023: नवरात्रि के आठवें दिन यानी महाअष्टमी पर मां महागौरी की पूजा होती है. इस बार 22 अक्टूबर को महाअष्टमी है.

Read Time: 3 mins
Durga Ashtami Date: कब है महाअष्टमी, जानें मां महागौरी की पूजा विधि, मंत्र और भोग रेसिपी
Navratri 8th Day: 22 अक्टूबर को महाअष्टमी है.

Durga Ashtami 2023:  नवरात्रि के आठवें दिन यानी महाअष्टमी पर मां महागौरी की पूजा होती है. इस बार 22 अक्टूबर को महाअष्टमी है. इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. सफेद वस्त्र धारण करने वाली मां महागौरी का वाहन वृषभ है और मां की चार भुजाएं हैं. ऊपर दाहिना हाथ अभय मुद्रा में है, बाएं में डमरू है. नीचे वाले हाथ में मां ने त्रिशूल पकड़ा है तो वहीं एक साथ वर मुद्रा में है. माना जाता है कि मां महागौरी की पूजा करने से कन्याओं को मनोवांछित वर मिलता है. इसके साथ ही सच्चे मन से पूजा करने वाले भक्तों की मां सभी परेशानियां दूर करती हैं, ऐसी मान्यता है. आइए जानते हैं मां के आठवें रूप मां महागौरी की पूजा कैसे की जानी चाहिए, उन्हें किस चीज का भोग लगाते हैं और पूजा के दौरान किस मंत्र का जाप करना चाहिए.

मां महागौरी का भोग- (Maa Mahagauri Bhog Recipe)

मां को इस दिन नारियल से बनी बर्फी का भोग लगाना शुभ माना जाता है. इसके लिए आप सबसे पहले नारियल को कद्दूकस कर लें. अब एक कड़ाही में एक चम्मच घी डाल कर नारियल को हल्का सा भून लें, ताकि ये थोड़ा नर्म हो जाए. अब इसमें चीनी और बहुत थोड़ा सा पानी मिलाएं. नारियल को चलाते हुए चीनी को पिघलने दें. अब इसमें पीसी हुई इलायची मिलाएं और गैस बंद कर दें. ट्रे में इस मिश्रण को फैला दें और ठंडा होने के बाद बर्फी के शेप में काट लें.  

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर मेहंदी रंग चाहते हैं गाढ़ा, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

Latest and Breaking News on NDTV

मां महागौरी पूजा विधि- (Maa Mahagauri Puja Vidhi)

अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा करने के लिए सुबह स्नान कर सफेद या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें. मां को लाल या सफेद फूल की माला चढ़ाएं. उन्हें रोली-कुमकुम लगाएं. धूप, दीप, अगरबत्ती, अक्षत और ऋंगार चढ़ाएं. मां को नारियल और काले चने का भोग लगाएं. दूर्गा सप्तसती का पाठ करें और फिर आरती कर लें. कुछ लोग इस दिन कन्या पूजन कर पारण कर लेते हैं तो वहीं कुछ नवमी के दिन पारण करते हैं.

ये भी पढ़ें: Kanya Pujan 2023: अष्टमी या नवमी किस दिन करें कन्या पूजन, यहां जानें कन्या भोज में बनाई जाने वाली रेसिपीज

मां महागौरी का मंत्र (Maa Mahagauri Mantra)

सर्वमङ्गल माङ्गल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या आप के भी तेजी से झड़ रहे हैं बाल तो इन विटामिन की हो सकती है कमी, जानें किस विटामिन की कमी से झड़ते हैं बाल
Durga Ashtami Date: कब है महाअष्टमी, जानें मां महागौरी की पूजा विधि, मंत्र और भोग रेसिपी
इन 6 लोगों को खाली पेट जरूर खाना चाहिए अमरूद के पत्ते,  जानें अमरूद की पत्तियां चबाने के फायदे
Next Article
इन 6 लोगों को खाली पेट जरूर खाना चाहिए अमरूद के पत्ते, जानें अमरूद की पत्तियां चबाने के फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;