
Nagaland Bhoot Jolokia: नगालैंड की 'किंग चिली' या भूत जोलकिया दुनिया की सबसे तीखी मिर्च में से एक है. पहली बार भारत से लंदन निर्यात हुई किंग चिली. आपको बता दें कि नगालैंड से किंग चिली की एक खेप पहली बार हवाई मार्ग से गुवाहाटी के रास्ते लंदन निर्यात की गई है. अब लंदन वासी भी इस तीखी मिर्च का लुफ्त उठा सकेंगे. असल में किंग चिली सोलानेसी परिवार की शिमला मिर्च की प्रजाति से संबंधित है. इसे जैविक तरीके से उगाया जाता है और बेहद जल्दी खराब होती है, इसलिए ताजा किंग चिली का निर्यात एक चुनौती थी. इस मिर्च का फसल चक्र 6 महीने का होता है. पौधे की ऊंचाई आमतौर पर 40 से 120 सेंटीमीटर तक होती है. भारत में भूत जोलकिया मिर्च की खेती नागालैंड में ही होती है. नागालैंड सरकार को इस मिर्च के लिए साल 2008 में जीआई टैग यानी ज्योग्राफिकल इंडेक्स हासिल हुआ था. इसके अलावा इसकी खेती असम, और मणिपुर जैसे राज्यों में की जाती है. इस उपलब्धि को ट्विट करते हुए पीयूष गोयल ने लिखा है कि पूर्वोत्तर भारत की मिर्च का तीखापन,नागालैंड से चलकर, पहुंचा लंदन
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस पर खुशी जाहिर की. पीएम ने लिखा, 'शानदार खबर! जिन लोगों ने भूत जोलकिया को खाया है, केवल वही जान सकते हैं कि यह कितना तीखा होता है.' पीएम के ट्वीट पर एक नजर डालेंः
Wonderful news.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2021
Only those who have eaten the Bhoot Jolokia will know how spicy it is!https://t.co/G1nUWq3uw8 https://t.co/eJ4Pw1ymq3
Vidya Balan: विद्या बालन को पसंद है इंस्टाग्राम-वर्थी बर्गर, देखें तस्वीर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं