विज्ञापन

दुनिया की सबसे डरावनी नदी? हेलीकॉप्टर से दिखा मौत का दरिया, दर्जनों एनाकोंडा देख उड़े होश

Scary River Video: वीडियो में हेलीकॉप्टर से अमेजन के जंगलों के बीच बनी नहर में काले रंग के कई विशाल एनाकोंडा मंडराते नजर आ रहे हैं.

दुनिया की सबसे डरावनी नदी? हेलीकॉप्टर से दिखा मौत का दरिया, दर्जनों एनाकोंडा देख उड़े होश
AI ने बना दी कुदरत की सबसे खतरनाक तस्वीर, पहली नजर में लगेगा सब कुछ असली

Anaconda in Amazon forest: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाले वायरल वीडियो ने सबका ध्यान खींच रखा है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर से खींचे गए दृश्य में एक नदी में दर्जनों विशालकाय एनाकोंडा (Anaconda) तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में हेलीकॉप्टर से अमेजन के जंगलों के बीच बनी नहर में काले रंग के कई विशाल एनाकोंडा मंडराते नजर आ रहे हैं. काफी ऊंचाई पर मौजूद हेलीकॉप्टर से देखने पर पानी में तैरते ये एनाकोंडा दिखाई दे रहे हैं. सांपों की प्रजाति का यह सबसे विशाल सांप है, जिसे देखने के बाद यकीनन किसी की भी सांस अटक जाए. वायरल वीडियो में दिख रहा यह दृश्य इतना डरावना और रोमांचक है कि लोग इसे 'Anaconda River' का नाम दे रहे हैं. हालांकि, सच्चाई यह है कि यह तस्वीर असली नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई है.

यहां देखें वीडियो

हेलीकॉप्टर से दिखा खौफनाक मंजर (helicopter anaconda river video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @PlacesMagi15559 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 10 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 13 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. चौंका देने वाले इस वायरल वीडियो (viral scary AI content) में देखा जा सकता है कि, एक हेलीकॉप्टर के अंदर से नीचे नदी (AI generated anaconda river) की ओर देखा जा रहा है, जहां कई विशालकाय एनाकोंडा (सांप) पानी की सतह पर तैरते नजर आ रहे हैं. इस नजारे ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

कुदरत का सबसे खतरनाक वीडियो (giant snakes in water)

लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूजर्स को यह एक हॉरर फिल्म का दृश्य लगा, तो कुछ ने इसे 'दुनिया की सबसे खतरनाक नदी' (scary river) करार दिया, जबकि कुछ ने सवाल भी उठाया कि क्या ऐसा दृश्य हकीकत में भी संभव है? विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की वीडियो और तस्वीरें AI टूल्स की मदद से बनाई जाती हैं, जो कल्पनाओं को बेहद वास्तविक रूप दे सकते हैं. हालांकि, यह वीडियो असली नहीं है, लेकिन इसकी रचनात्मकता और विवरण इतना प्रभावशाली है कि कोई भी पहली नजर में धोखा खा सकता है. इस वायरल वीडियो के जरिए एक बार फिर यह साबित हो गया है कि AI तकनीक न केवल मनोरंजन का माध्यम बन रही है, बल्कि यह कल्पनाओं को भी हकीकत में बदलने की ताकत रखती है.

ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com