
मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री की सबसे चहेती एक्ट्रेस में से एक बनकर उभरी हैं. वह अपने ब्लॉकबस्टर शो जैसे नागिन और देवों के देव महादेव के साथ घर घर में पॉपुलर हो गई. उन्होंने 'झलक दिखला जा' सहित कई रियलिटी शो में भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपनी डांस से सभी को इम्प्रेस किया. मौनी ने 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म'गोल्ड' में अक्षय कुमार के साथ बड़े परदे पर शुरुआत की. इसके अलावा भी वह कई अन्य हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. मौनी की आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म तीन साल से ज्यादा समय से बन रही है और इस साल (2021) रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.
मौनी रॉय की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहती है, और वह खुद भी इंस्टाग्राम पोस्ट करती रहती हैं. मौनी अपनी पसर्नल लाइफ से जुड़ी चीजों की झलक अपने फैन्स को देती रहती हैं. मौनी टीवी इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हो सकती हैं, लेकिन जब बात खाने की आती है, तो वह इसमें पीछे रहने वालों में से नहीं है. हाल ही में अपनी मदुरई यात्रा के दौरान, एक्ट्रेस ने हेरिटेज मदुरई में दक्षिण भारतीय थाली का मजा लिया, इस बात का पता उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से लगा. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें, हमने एक बड़े चावल का पापड़, चावल, केसरी भात, सांभर, रसम, पचहड़ी, पोरियल और कुछ दक्षिण भारतीय फ्रिटर्स देखें बाद में, उन्होने इसी जगह पर उपमा, घी, टमाटर की चटनी और नारियल की चटनी का भी मजा लिया. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘बढ़िया खाना, दयालु लोग '.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं