
मौनी रॉय और उनकी इंल्डजेंस की स्टोरिज को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. अगर आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, तो आप देखेंगे कि मौनी अपने 24.8 मिलियन फॉलोअर्स को अपने जीवन से जुड़े अपडेट्स के साथ एंटरटेन करती रहती हैं. इनमें से ज्यादातर कंटेंट में उनके एग्जॉटि वेकेशन और उनके इंल्डजेंस के बारे में होते हैं. बता दें कि मौनी कभी भी अलग.अलग व्यंजन खाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. मालदीव में ताजा फ्रूट सैलेट बाउल से लेकर दुबई में स्वादिष्ट मेज़्ज़ प्लेटर तक, हमने उन्हें यह सब शेयर करते हुए देखा है. फिर आती है उनके देसी बिंज्स की बारी. हाल ही में, हमने एक्टर को कोलकाता में एक शूटिंग के दौरान ‘नोलेन गुरेर मिष्टी' का मजा लेते देखा. फिर मुंबई में, हमने उसे एक डांस रियलिटी शो के सेट पर मोमोज एंजॉय करते हुए देखा और इस लिस्ट को आगे बढ़ाती है.
क्या आपने इस महाराष्ट्रीयन स्नैक का लुत्फ उठाते हुए देखा विद्या बालन को
ट्रेडिशन को कायम रखते हुए मौनी को हाल ही में शूट के बीच में चीट मील का लुत्फ उठाते हुए देखा गया था. सोचो यह क्या था. आइए हम आपको बताते है, यह कुछ और नहीं वड़ा पाव है. उन्होंने मूल रूप से फैशन स्टाइलिस्ट अनुराधा खुराना द्वारा अपलोड की गई एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्हें वड़ा पाव और मिर्ची का मजा लेते हुए दिखाया गया है, जो उनके मेकअप रूम की तरह लग रहा है. ‘आखिरकार' आपको वड़ा पाव मिला, ‘हमने किसी को बैंग्राउंड से यह कहते हुए सुना. मौनी ने अपने खाने का लुत्फ उठाना जारी रखां, यहां देखें उनके एक इंल्डजेंस की एक झलक.

इस यम्मी डिश को देखकर हमारे मुंह में पानी आने लगा है. आप क्या कहते है, अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है, तो यहां हमारे पास आपके लिए क्लासिक वड़ा पाव रेसिपी है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
इतना ही नहीं हम आपके लिए वड़ा पाव के साथ बनाने के लिए तीखी लहसून की चटनी रेसिपी भी लाए हैं. व्यंजन के लिए यहां क्लिक करें.
आप किस का इंतजार कर रहे हैं, इस डिश को घर पर बनाएं और मौनी रॉय के स्टाइल में स्नैकिंग का मजा लें!
विराट कोहली ने नए रेस्टोरेंट का दौरा करते हुए सबसे अच्छे और खराब फूड मॉमेंट किए शेयर, यहां देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं