
मौनी रॉय एक बार फिर अपने फूडी अंदाज में नजर आईं. सोचिए जरा इस बार उन्हें कौन बिगाड़ रहा है? कोई और नहीं बल्कि मीट ब्रदर्स की जोड़ी के मनमीत सिंह उन पर प्यारा लुटाते नजर आएं. सिंगर कंपोजर ने मौनी के लिए एक स्वादिष्ट थाली तैयार की. वैसे इस थाली में था है? मौनी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें हम उन्हें हर्ब्ड राइस, भुनी हुई ब्रोकली, कुछ इंडियन ब्रेड, एक मिठाई और एक सफेद चटनी का स्वाद लेते देख सकते हैं. वीडियो के ऊपर मौनी ने लिखा, 'मेरे मनमीत भैया ने मेरे लिए डिनर बनाया. लव यू लॉन्ग टाइम."
Mouni Roy: डिनर से लेकर डेज़र्ट तक, दुबई में मौनी रॉय की फूडी आउटिंग
लेकिन यह उनके डिनर का अंत नहीं है. मौनी के अगले वीडियो में एक टेस्टी चॉकलेट केक दिख रहा है जिसके ऊपर कटे हुए बादाम स्प्रिंकल किए हुए है. मौनी ने मनमीत को एक रेड हार्ट के जरिए इस डिनर के लिए थैंक्यू बोला. अगर यह परफेक्ट डिनर नहीं है, तो फिर हमें संदेह है कि वह होता क्या है.

Instagram story by Mouni Roy

मौनी रॉय अपने दोस्तों के साथ-साथ फैन्स के बीच भी फूडी होने के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस को नमकीन से लेकर मीठा, सबकुछ खाना पसंद है. खाने के प्रति अपने प्यार को उन्होंने एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "अगर आप खाने के लिए मेरे प्यार को नहीं जानते हैं तो आप मुझे बिल्कुल भी नहीं जानते हैं" इससे आप समझ सकते है कि वह खाने से कितना प्यार करती हैं. पोस्ट के तस्वीरों में मौनी सोफे पर आराम करते हुए मैकरून और केक खाते नजर आ रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, अगर किसी का दिल जीतना है तो या तो उसके लिए खाना मंगवाएं या कुछ खाना पकाएं या सिर्फ खाना. एक फूडी अपनी फीलिंग को छिपा नहीं सकता.
मौनी रॉय अक्सर अपने खाने और नाश्ते के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं, स्वादिष्ट पिरी पिरी फ्राई से लेकर स्वादिष्ट फ्रेंच टोस्ट तक, मौनी अपने इंस्टाफैम के साथ यह सब शेयर करती हैं. अगर बात मिठाई और पेस्ट्री की हो, तो मौनी निश्चित रूप से खुद को एक शानदार ट्रीट देते नजर आती हैं. यूक्रेन के ओदेसा में समय बिताने के दौरान, उन्होंने खुद को सुगंधित कॉफी, क्रीम रोल और रेड वेलवेट केक के साथ पैंपर किया. इस इंस्टाग्राम एल्बम में हम उनके फूड एडवेंचर की झलक देख सकते हैं.
मौनी रॉय ने मदुरई में साउथ इंडियन खाने का लिया मजा (See Pic)
पेश है एक और मील, जिसमें मौनी रॉय यम्मी पिज्जा और क्रीमी स्पेगेटी के साथ नजर आ रही हैं. पिज्जा पर ऑलिव और हर्बस की टॉपिंग है. वहीं इस टेस्टी स्पेगेटी को कोई कैसे इग्नोर कर सकता है. ये तस्वीरें भी मौनी रॉय के ओदेसा स्टे के दौरान ली गई थीं.
Mouni Roy Food: एक्ट्रेस मौनी रॉय का लेटेस्ट ऐड्वेन्चर फूड, देखें तस्वीरें
जब तक मौनी रॉय का खाने के साथ रोमांच जारी रहेगा, हम उम्मीद करते हैं कि उनके दोस्त और परिवार उन्हें अच्छा खाना खिलाते रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं