विज्ञापन

शख्स ने बनाई धागे से भी पतली नूडल्स, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम, वीडियो देखकर आप भी जाएंगे चौंक

Guinness World Records: शख्स ने बनाया दुनिया का सबसे पतला नूडल्स, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम, इंटरनेट यूजर्स बोले ये तो सोन पापड़ी जैसा.

शख्स ने बनाई धागे से भी पतली नूडल्स, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम, वीडियो देखकर आप भी जाएंगे चौंक
Guinness World Records: शख्स ने सबसे पतली नूडल्स बनाने का बनाया रिकॉर्ड.

Thinnest Noodles To Set Record In Hindi: इंटरनेट में हर दिन हमें कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो कई बार हमें सरप्राइज कर देता है. हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (जीडब्ल्यूआर) ने फूड से रिलेटेड एक और वीडियो शेयर किया है और इसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इस पोस्ट में फोकस नूडल्स है और हम एक आदमी को उसकी चौड़ाई कम करने के लिए उसकी कई किस्में खींचते हुए देखते हैं.  व्यक्ति चीन का ली एनहाई है और वह वही है जो सबसे पतले हैंडमेड नूडल का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा. उनकी क्रिएशन मात्र 0.18 मिमी मापी गई! जीडब्ल्यूआर के अनुसार, उन्होंने 22 फरवरी 2024 को इटली के मिलान में लो शो देई रिकॉर्ड के सेट पर इसे पूरा किया. जीडब्ल्यूआर ने कहा, "ली ने मौजूदा रिकॉर्ड को 0.04 मिमी से हराकर अपना रिकॉर्ड वापस ले लिया है." नीचे दी गई क्लिप देखें:

कमेंट सेक्शन में, कई यूजर ने उस व्यक्ति की स्किल की सराहना की. कुछ लोग उतने इंप्रेस नहीं हुए. नूडल्स के पतलेपन ने उनमें से कुछ को पॉपुलर इंडियन स्वीट सोन पापड़ी की बारीक लटों की याद दिला दी. नीचे इंस्टाग्राम से कुछ रिएक्शन देखें:

"कितना कमाल है!!"

"मुझे कहना होगा.... यह मान्य है."

"यह शानदार है."

"उसमें टैलेंट है."

"यह हाथ से बाहर होता जा रहा है."

"यहां नया क्या है? भारत में जाएं और सोन पापड़ी ट्राई करें..यह वही बात है."

"ऐसा लग रहा है मानो सोन पापड़ी खींच रही हो."

इससे पहले, एक व्यक्ति द्वारा "30 सेकंड में सबसे अधिक फ्राइड हुए चावल को करछुल से उछालकर पकड़ने" का विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने वाले एक वीडियो को ऑनलाइन काफी दिलचस्पी मिली थी. जीडब्ल्यूआर के अनुसार, अंकल रोजर आधे मिनट में 1240 ग्राम फ्राई हुए चावल मैनेज करने में कामयाब रहे. उन्होंने कड़ाही से एक भी दाना गिराए बिना चावल को बिना किसी गलती के टोस किया

ये भी पढ़ें: महिला ने इन भारतीय चीजों को खा-कर 6 महीने में घटाया 30 किलो वजन, जानें कैसे

क्‍यों दोबारा हो जाता है कैंसर, एक्सपर्ट ने बताई हैरान करने वाली वजह

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: