MahaShivratri Bhog: हर साल महाशिवरात्रि (MahaShivratri 2024) पर भगवान शिव और माता पार्वती की खास पूजा अराधना की जाती है. भक्त व्रत का पालन कर विधि-विधान के साथ शिवजी और मां पार्वती की पूजा करते हैं. इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही मां पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था. इस दिन भोलेनाथ को भांग, धतूरा, गंगाजल, मदार, चंदन और दूध-दही आदि चढ़ाया जाता है. इस दिन भगवान शिव को कुछ खास चीजों का भोग भी लगाते हैं. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर किन चीजों का भोग शिवजी को लगाना चाहिए.
महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को लगाएं इन चीजों का भोग (MahaShivratri Bhog)
हलवा
महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को हलवे का भोग लगाएं. माना जाता है कि हलवा शिवजी को खास तौर से पसंद है. आप कुट्टू या सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाएं या चाहे तो सूजी का हलवा बनाकर भी भोग लगा सकते हैं. अच्छा होगा कि हलवे के लिए आप शुद्ध घी का इस्तेमाल करें.
ठंडाई
इस दिन शिवजी को ठंडाई में भांग मिलाकर भोग लगाएं. आप दूध के साथ ठंडाई बनाएं और उसमें भांग मिलाकर शिवजी को इसका भोग लगाएं. सभी जानते हैं कि भांग शिवजी का पसंदीदा पेय है.
लस्सी
ठंडाई की तरह ही लस्सी भी भोले बाबा को पसंद आती है. दही के साथ शहद को मिलाकर आप अपने हाथों से भोले बाबा के लिए भोग तैयार करें और उन्हें अर्पित करें. लस्सी में आप शहद के साथ सौंफ भी मिला सकते हैं.
मालपुआ
भोले बाबा के पूजा में मीठे का भोग लगाने के लिए मालपुआ परफेक्ट है. अपनी पूजा की थाली में भोग के रूप में मालपुआ रखें. इसे आप आटे के साथ घी और दूध मिक्स करके बनाएं.
आलू का हलवा
सूजी के हलवे के अलावा आप शिवजी को आलू के हलवे का भोग भी लगा सकते हैं. आलू को उबालकर इसमें चीनी और दूध मिलाकर इस हलवे को तैयार करें और ऊपर से मेवे डालें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं