विज्ञापन
This Article is From May 15, 2023

ये है चीज़ मैगी, न-न मैंगो मैगी, न-न चाश्‍नी वाली मैगी... अरे भई ये है क्‍या, Street Side Noodles ने किया लोगों को कन्‍फ्यूज...

यूट्यूब चैनल 'फूडी अवतार' पर शेयर किए गए एक वीडियो में आप सूरत के एक स्ट्रीट वेंडर को मसाला मैगी जैसा दिखने वाला सामान तैयार करते हुए देख सकते हैं.

ये है चीज़ मैगी, न-न मैंगो मैगी, न-न चाश्‍नी वाली मैगी... अरे भई ये है क्‍या,  Street Side Noodles ने किया लोगों को कन्‍फ्यूज...
मैगी की इस रेसिपी को देखकर लोग कन्‍फ्यूज, पूछ रहे भई ये है क्‍या...

मैगी सिर्फ एक कम्‍फर्ट फूड नहीं है, ये उसे कहीं ज्‍यादा है. यह एक भावना है और आप में से अधिकांश इससे संबंधित होंगे! आधी रात की क्रेविंग से लेकर ग्रुप स्टडी सेशन तक, यह इंस्टेंट नूडल हमेशा हमारी भूख मिटाने में मदद करता आया है. असल में, मैगी की एक बाउल किसी के भी मूड को बेहतर करने में कारगर है. शायद यही वजह है कि लोग मैगी के साथ अपनी अपनी पसंद के हिसाब से एक्‍सपेरिमेंट करते हैं. हर कोई इसके साथ क्रिएटिव होना चाहता है. कोई इसमें सब्‍ज‍ियां एड कर इसे हेल्‍दी बनाता है, तो कोई चॉकलेट के साथ मैगी तैयार करता है. 

लेकिन कुछ लोग इस हद तक क्रिएटिव हो जाते हैं कि मैगी के असली स्‍वाद से ही खेल बैठते हैं और ऐसे ही लोग मैगी लवर्स की नजर में चुभने लगते हैं. ऐसी ही एक मैगी रेसिपी ने इंटरनेट पर हमारा ध्यान खींचा है. मैगी की इस ताजा रेसिपी ने लोगों के मन में यह सवाल खड़ा कर दिया है कि यह नूडल्स है या खिचड़ी!

How many rotis a day is healthy? एक दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए, जानें क्‍या हैं रोटी के पोषण मूल्‍य और कैलोरी...


यूट्यूब चैनल 'फूडी अवतार' पर शेयर किए गए एक वीडियो में आप सूरत के एक स्ट्रीट वेंडर को मसाला मैगी जैसा दिखने वाला सामान तैयार करते हुए देख सकते हैं. वह सब्जियों, पनीर, मेयोनेज़ और बहुत सारे मक्खन के साथ-साथ मसालों की झड़ी लगा देता है. इतनी सारी सामग्री के साथ, नूडल्स खिचड़ी जैसा दिखने लगा. कंटेंट क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो का एक स्निपेट आगे साझा किया और साथ में लिखा, "भइया ने मैगी बनाई या खिचड़ी? यहां देखें - 

पोस्ट को इंस्टाग्राम पर 406k से अधिक बार देखा जा चुका है और ऐसा लगता है कि लोग इसे भूल ही नहीं पा रहे हैं. आइए नजर डालते हैं पोस्ट पर आए कुछ कमेंट्स पर- 

एक यूजर ने कहा - "बाजार में नई रेसिपी - खिचड़ा मैगी."

एक अन्य इंटरनेट यूजर ने मेनू की ओर इशारा करते हुए लिखा, “पीछे मेन्‍यू पढ़ो भाई लोग. टमाटर पास्ता मैगी, जैन मेयोनेज़ मैगी... क्या हो रहा है मैगी के साथ?”

एक तीसरी टिप्पणी में लिखा था, "दाल चावल खा लो घर जाके.''

एक अन्य शख्स ने कहा, 'मैगी और डोसा ऐसे दो फूड हैं, जिनका खून सबसे ज्‍यादा किया जाता है.''

एक अन्य कमेंट में लिखा है, "मैगी बी लाइक - मां मेरी शक्तियों का गलत इस्तमाल किया जा रहा है मां."

एक इंटरनेट यूजर ने डिश को "मैगी का भर्ता" कहा.

एक यूजर ने लिखा- "भगवान का शुक्र है कि उसने थम्सअप या ओरियो को नहीं डाला."

आप इस बारे में क्या सोचते हैं? अगर मौका दिया जाए, तो क्या आप इसे आजमाना चाहेंगे?
 

फूड की और खबरों के लिए क्‍लिक करें.

सनकी आशिक ने बना दिया था जिंदा लाश, मिसाल बनकर उभरी सारिका, Watch Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com