विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2020

क्या आपको भी समोसा पसंद है? तो फिर ट्राई करें इस मसाला आटा समोसा की यूनिक रेसिपी को (Recipe Video Inside)

समोसा- नाम सुनते ही आपके मुं​ह में पानी आ जाता है. समोसा भारत के उन स्ट्रीट फूड्स में से एक है जो सभी का फेवरेट है. वैसे तो समोसा आपके शहर के हर नुक्कड़ पर आसानी से मिल जाता है.

क्या आपको भी समोसा पसंद है? तो फिर ट्राई करें इस मसाला आटा समोसा की यूनिक रेसिपी को (Recipe Video Inside)
  • समोसा भारत के उन स्ट्रीट फूड्स में से एक है जो सभी का फेवरेट है.
  • समोसा आपके शहर के हर नुक्कड़ पर आसानी से मिल जाता है.
  • समोसे की यह यूनिक रेसिपी हर किसी को सरप्राइज कर देगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

समोसा- नाम सुनते ही आपके मुं​ह में पानी आ जाता है. समोसा भारत के उन स्ट्रीट फूड्स में से एक है जो सभी का फेवरेट है. वैसे तो समोसा आपके शहर के हर नुक्कड़ पर आसानी से मिल जाता है, लेकिन हाइजीन और सफाई की चिंता के चलते आप ऐसी जगहों का समोसा खाने से बचते हैं. अगर आपको समोसा बहुत पसंद है, तो इसे आप घर पर क्यों नहीं बनाते, वो भी जब आपके पास समोसा बनाने की एक अनोखी रेसिपी हो, समोसे की यह यूनिक रेसिपी हर किसी को सरप्राइज कर देगी.

यूट्यूब चैनल 'कुक विद पारुल' पर एक ​वीडियो शेयर की गई है जिसमें मसाला समोसा बॉक्स बनाने की विधि बताई गई है. यह समोसा बॉक्स खाने में कुरकुरा और मसालेदार होता है, जिसे गेंहू के आटे से बनाया गया है. इस अनोखे समोसे की बाहरी परत को आटा, सूजी, नमक, अजवाइन और तेल मिलाकर बनाया जाता है. वहीं इसकी मसालेदार फीलिंग बनाने के लिए प्याज, गाजर, बारीक कटी हुई पत्तागोभी, शिमला मिर्च, टमाटर, उबले आलू और कसा हुआ पनीर जैसी सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है. इन सब सब्जियों में सामान्य मसाले मिलाएं जाते हैं, इसे और ज्यादा चटपटा बनाने के लिए इसमें पाव भाजी मसाला भी मिलाया जाता है. इसे बंद करने के लिए मैदे का घोल उपयोग में लाया जाता है.

यह झटपट तैयार होने वाला Protein-Rich Paneer Pulao आपकी चावल खाने की क्रेविंग को करेगा पूरा

जैसाकि इन दिनों शाम के समय मौसम ठंडा रहता है आप चाहे तो एक गर्म कप चाय और इस मसाला समोसा बॉक्स को सर्व कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस क्रिस्पी, क्रंची और खस्ता समोसे को आप अपने घर आने वाले मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. पुदीने की चटनी या फिर टोमैटो कैचअप के साथ परोसें तो यह काफी मजेदार लगेगा, तो देर किस बात की डालते हैं एक नजर इसकी रेसिपी पर:

हां देखें मसाला समोसा बॉक्स की रेसिपी वीडियो:

स्ट्रीट स्टाइल में बनी दही पकौड़ी आप​के इवनिंग स्नैक के लिए है बिल्कुल परफेक्ट (Recipe Inside)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Samosa, Street Food Of India, Evening Snack, समोसा, समोसा रेसिपी, स्ट्रीट फूड्स, समोसा रेसिपी वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com