विज्ञापन

आज क्या बनाऊं: नवरात्रि में कुछ चटपटा और स्पाइसी खाने का है मन तो कुट्टू दही भल्ला को करें ट्राई, नोट करें आसान रेसिपी

Kuttu Dahi Bhalla: व्रत के दौरान सबसे ज्यादा खाई जाने वाली चीजों में से एक है कुट्टू. कुट्टू के आटे से कई तरह की व्रत फ्रेंडली रेसिपीज बनाई जाती हैं.

आज क्या बनाऊं: नवरात्रि में कुछ चटपटा और स्पाइसी खाने का है मन तो कुट्टू दही भल्ला को करें ट्राई, नोट करें आसान रेसिपी
Kuttu Dahi Bhalla: कैसे बनाएं कुट्टू दही भल्ला रेसिपी.

Kuttu Dahi Bhalla Recipe: नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व के दौरान लोग नवदुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं. इस दौरान कई भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए 9 दिन का उपवास रखते हैं. इस पर्व का समापन महाअष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन के साथ होता है. व्रत के दौरान फलों और दूध के अलावा हल्का सात्त्विक भोजन करते हैं. व्रत के दौरान सबसे ज्यादा खाई जाने वाली चीजों में से एक है कुट्टू. कुट्टू के आटे से कई तरह की व्रत फ्रेंडली रेसिपीज बनाई जाती हैं. अगर आप भी पूरी खाकर बोर हो गए हैं, तो कुट्टू के आटे से स्वादिष्ट दही भल्ला रेसिपी बना सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के रेसिपी पर चलते हैं.

कुटटू एक पौष्टिक सुपरफूड है. जिसे सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. कुट्टू में जटिल कार्ब्स होते हैं, जो जल्दी पचते नहीं हैं और ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल रखते हैं. इससे कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: नवरात्रि में रेगुलर मीठा खाकर हो गए हैं बोर, तो इस स्पेशल डिश को करें ट्राई

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे बनाएं कुट्टू दही भल्ला रेसिपी- (How To Make Kuttu Dahi Bhalla For Navratri Vrat)

व्रत फ्रेंडली दही भल्ला बनाने के लिए आपको कुट्टू का आटा चाहिए. आपको कुट्टू का आटा, आलू, हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक मिलाकर बैटर तैयार करना है. बैटर से छोटे भल्ले बनाएं और धीमी आंच पर घी में फ्राई करें. एक बार जब यह पक जाएं तो इन्हें ठंडे पानी में भिगोकर एक तरफ रख दें. दही और चीनी को एक साथ फेंट लें, इसमें कालीमिर्च, भूना जीरा और नमक मिलाएं. भल्लों को पानी में से अच्छी तरह निचोड़कर निकालें. भल्लों को प्लेट या बाउल में लगाएं और इन पर मीठी दही डालें. अनार के दाने और हरा धनिया डालकर इसे गार्निश करें और ठंडा सर्व करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
यूरिक एसिड की समस्या से हैं परेशान तो, इस चीज से बनी चटनी को खाना कर दें शुरू, कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा फर्क
आज क्या बनाऊं: नवरात्रि में कुछ चटपटा और स्पाइसी खाने का है मन तो कुट्टू दही भल्ला को करें ट्राई, नोट करें आसान रेसिपी
क्या आपको पता है हर दिन कॉफी पीने से क्या होता है, डॉक्टर ने बताया एक दिन में कितनी पीनी चाहिए?
Next Article
क्या आपको पता है हर दिन कॉफी पीने से क्या होता है, डॉक्टर ने बताया एक दिन में कितनी पीनी चाहिए?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com