विज्ञापन

रोजाना खाली पेट बेलपत्र के 2 पत्ते खाने से ये बीमारी हो सकती है ठीक, किडनी,लीवर के लिए तो है वरदान

Khali pet baelpatra chabane ke fayde : आज के इस आर्टिकल में रोज सुबह खाली पेट सिर्फ 2 पत्ते खाना शुरू कर दें, तो आपको कई जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं. 

रोजाना खाली पेट बेलपत्र के 2 पत्ते खाने से ये बीमारी हो सकती है ठीक, किडनी,लीवर के लिए तो है वरदान
बेलपत्र को ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को कंट्रोल करने में भी सहायक माना जाता है.

BELPATRA CHABANE KE FAYDE : भगवान शिव को बेलपत्र कितना प्रिय है, ये तो हम सब जानते हैं. शिव पूजा के दौरान इसका इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है. पर क्या आप जानते हैं कि यह पवित्र पत्ता आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है? आज के इस आर्टिकल में रोज सुबह खाली पेट सिर्फ 2 पत्ते (2 BELPATRA KHALI PET KHANE KE FAYDE) खाना शुरू कर दें, तो आपको कई जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं. 

आयुर्वेद के एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बेलपत्र किडनी और लीवर (KIDNEY AUR LIVER HEALTH BENEFITS) के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. ये पत्ते एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो इन महत्वपूर्ण अंगों की सफाई करने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करते हैं. अगर आप अपने लीवर और किडनी को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो इसे अपनी रोज की डाइट में  शामिल करें.

खाली पेट बेलपत्र खाने का एक और बड़ा फायदा (Health Benefits Of Belpatra) आपके पेट को मिलता है. अगर आप अक्सर कब्ज (Constipation), गैस, या अपच की समस्या से परेशान रहते हैं, तो ये पत्तियां आपके लिए जादू की तरह काम कर सकती हैं. यह आपकी पाचन क्रिया को सुधारती है और पेट को ठंडा रखती है.

इसके अलावा, बेलपत्र को ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को कंट्रोल करने में भी सहायक माना जाता है. जिन लोगों को डायबिटीज की शिकायत है, उनके लिए ये पत्ते बहुत फायदेमंद हो सकते हैं. ये बॉडी को डिटॉक्स (Detox) भी करते हैं, जिससे शरीर अंदर से साफ और तरोताज़ा महसूस करता है.

बिल्वा पत्र कैसे खाएं - How to eat Bilva leaves

रोज सुबह उठकर 2 ताजे और साफ बेलपत्र के पत्तों को अच्छे से धो लें. इन्हें खूब चबा-चबाकर खाएं और ऊपर से एक गिलास गुनगुना पानी पी लें.

यह भी पढ़ें

औषधि से कम नहीं है देसी गुलाब, पाचन से लेकर माइग्रेन तक में देता है आराम, जानिए कैसे करें यूज

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com