विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2021

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पूजा के बाद इस स्वीट डिश से खोले अपना व्रत

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ व्रत में महज कुछ ही दिन बचे हैं. हिन्दू धर्म में करवा चौथ को सुहागन स्त्रियों का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है.

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पूजा के बाद इस स्वीट डिश से खोले अपना व्रत
Karwa Chauth 2021: इस साल करवाचौथ 24 अक्टूबर रविवार के दिन मनाया जायेगा.

Karwa Chauth 2021:  करवा चौथ व्रत में महज कुछ ही दिन बचे हैं. हिन्दू धर्म में करवा चौथ को सुहागन स्त्रियों का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस साल करवाचौथ 24 अक्टूबर रविवार के दिन मनाया जायेगा. करवा चौथ व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. करवा चौथ सिर्फ एक व्रत ही नहीं बल्कि पति पत्नि के बीच के प्यार, मान सम्मान का एक खूबसूरत त्योहार है. इस व्रत में सुहागन महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत रखती है. सुबह से लेकर शाम चांद देखने तक इस व्रत में न कुछ खाया जाता है और कुछ पिया जाता है. शाम में चांद निकलने के बाद ही वह अपना व्रत खोलती हैं. कई जरहों पर सुबह सूर्योदय से पहले सरगी खाने की परम्परा है. सरगी वो खाना है जो आपको दिनभर व्रत रखने के लिए एनर्जी देने का काम कर सकती है. लेकिन व्रत पूरा होने के बाद क्या खाएं अगर ये सोच रहे हैं, तो चलिए हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताते हैं जिससे आप करवा चौथ व्रत खोल सकती हैं. 

करवा चौथ स्पेशल डिशः (Karwa Chauth Special Recipe)

करवा चौथ व्रत सुहागन स्त्रियों का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. करवा चौथ व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं सुबह से लेकर शाम चांद निकलने तक निर्जला व्रत रखती हैं. फिर शाम में चांद निकलने के बाद ही वह अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ व्रत को आप इस खीर के साथ खोले. कहते ही किसी भी चीज की शुरूआत मीठी चीजों के साथ करनी चाहिए. तो आप भी अपने व्रत और रिश्ते में मिठास भरने के लिए इस रेसिपी को बना कर इससे व्रत खोल सकते हैं. खजूर और अखरोट की खीर एक टेस्टी डिश के साथ-साथ हेल्दी भी है जो आपको इंस्टेंट एनर्जी देने में मदद कर सकती है. 

ohs34558

करवा चौथ व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है.  

सामग्रीः

  • दूध
  • खजूर
  • अखरोट
  • ओट्स
  • बादाम

विधिः

  • खजूर और अखरोट की खीर एक झटपट तैयार होने वाली डिश है.
  • इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक नानस्टिक पैन में खजूर और पानी डालकर इसे धीमी आंच पर नरम होने तक पकाएं. 
  • फिर पकने के बाद खजूर को ठंडा होने दें, एक ब्लेंडर में खजूर और दूध डालकर एक पेस्ट बना लें.
  • थोड़े और दूध को दूसरे पैन में धीमी आंच पर पकाएं. इसमें चीनी और खजूर का पेस्ट डालकर अच्छी मिक्स कर लें.
  • फिर इसमें ओट्स डालें और आधे क्रश अखरोट और बादाम डालकर इसमें उबाल आने दें.
  • रेफिजरेंटर में ठंडा होने के लिए रखें और जब करवा चौथ व्रत खोले तो इसे निकालकर खाएं.

What Happens During Menopause? | बात-बात पर आता है रोना, हो सकता है मेनोपॉज का लक्षण, जानें सबकुछ

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
No-Oil Chicken Masala: मिड-वीक मील के लिए बेस्ट हैं ये नो-ऑयल चिकन रेसिपी
Superfoods For Thyroid: थायराइड के लिए इन 6 सुपरफूड्स को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं
Late Night Healthy Snacks: देर रात अक्सर लगती है भूख तो इन हेल्दी स्नैक्स का करें सेवन
Corn Fruits Chaat Benefits: कॉर्न फ्रूट्स चाट खाने के पांच जबरदस्त फायदे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: