
Karwa Chauth 2020 Mehndi Designs: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस साल (November) 4 नवंबर को करवा चौथ मनाया जाएगा. करवा चौथ एक ऐसा फेस्टिवल है, जिसमें सुहागने महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. करवा चौथ के दिन महिलाएं दिनभर व्रत रख कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले सरगी खाने की भी परंपरा है. करवा चौथ का व्रत शुरू करने से पहले सरगी सुबह खाई जाती है. इसके बाद पूरा दिन निर्जला व्रत रख कर शाम को चंद्रोदय होने पर चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है. करवा चौथ एक ऐसा फेस्टिवल है जो पति पत्नी के अटूट प्रेम को दर्शाता है. करवा चौथ का व्रत सुहागन स्त्रियों के लिए बहुत खास होता है. इस दिन सोलह श्रृंगार करती है. तैयार होती है. और मेहंदी लगवाती हैं. मेहंदी को बहुत ही शुभ माना जाता है. तो चलिए हम आपको बताते है, इस करवा चौथ इस खास डिजाइन के साथ लगाएं पति के नाम की मेहंदी. और बनाएं ये खास रेसिपी. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाइनः

करवा चौथ पर मेहंदी लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है.
करवा चौथ पर सजना संवरना और मेहंदी लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. मेहंदी के बिना श्रृंगार अधूरा माना जाता है. करवा चौथ से कुछ दिन पहले ही मार्केट में सुहागिनों को मेहंदी लगवाते हुए देखा जा सकता है. महिलाएं साल भर इस दिन का इंतजार करती हैं. नवरात्रि के बाद करवा चौथ आता है. हर साल की तरह इस साल भी ऐसे कई ट्रेडिंग मेहंदी डिजाइन हैं, जो काफी हिट साबित हो रहे हैं. अगर आप भी डिजाइनर मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ स्पेशल ट्रेडिंग मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं. जो इस करवा चौथ आप अप्लाई कर सकती हैं.
फेमस गाने सेकेंड हैंड जवानी को अपनी आवाज देने वाली मिस पूजा खुद को कैसे रखती हैं फिट, जानें उनकी डाइट के बारे में. फ़ूड वीडियो के लिए NDTV ज़ायका सब्सक्राइब करें
सिंपल बेल मेहंदी डिजाइन:
अक्सर काम करने वाली महिलाओं के पास समय की कमी होती है. और अगर आपके पास मेहंदी लगाने का ज्यादा समय नहीं है, तो सिंपल बेल वाला मेहंदी डिजाइन अप्लाई कर सकती है.
Health Benefits Of Clove: स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है लौंग का सेवन, जानें ये 4 जबरदस्त फायदे!

समय की कमी है तो आप ऐसे सिंपल बेल वाला मेहंदी डिजाइन अप्लाई करें.
ब्राइडल मेहंदी डिजाइन:
वैसे तो महिलाओं को भरवा मेहंदी खूब रास आती है, अगर आपको भरवा डिजाइन पसंद है, तो आप ब्राइडल स्पेशल मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती है.

भरवा डिजाइन पसंद है, तो आप ब्राइडल स्पेशल मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Indian Cooking Tips: गाजर से बनाएं ये टेस्टी मुरब्बा डिश, यहां जानें रेसिपी
सर्दियों में आपकी इम्युनिटी बढ़ाने में करेंगे मदद ये सात बेहतरीन मौसमी फल
Healthy Winter Diet: सर्दियों में तिल के लड्डू खाने से शरीर को मिलते हैं, ये 4 जबरदस्त लाभ!
प्रोटीन से भरपूर इस चना दाल इडली को अपने ब्रेकफास्ट में करें शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं