विज्ञापन
This Article is From May 17, 2022

डिनर टेबल पर कियारा आडवाणी का इंतजार करते नजर आए कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अलग-अलग शहरों में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स और फॉलोअर्स के साथ अपनी छोटी सी बात भी शेयर करते हैं.

डिनर टेबल पर कियारा आडवाणी का इंतजार करते नजर आए कार्तिक आर्यन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म भूल भुलैया 2 का प्रमोशन कर रहे हैं.
2007 की साइकोलॉजिकल थ्रिलर भूल भुलैया सीक्वल है.
यह अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित है.

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म भूल भुलैया 2 का प्रमोशन कर रहे हैं! यह फिल्म, जो अक्षय कुमार और विद्या बालन की 2007 की साइकोलॉजिकल थ्रिलर भूल भुलैया सीक्वल है, यह अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित है. यह 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर डेब्यू के बाद से फैंस को कार्तिक और कियारा की फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. कियारा और कार्तिक के साथ-साथ तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा जैसे अन्य कलाकार भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. जैसा कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अलग-अलग शहरों में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स और फॉलोअर्स के साथ अपनी छोटी सी बात भी शेयर करते हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने कियारा के आने का इंतजार करते हुए अपने डिनर टेबल की एक झलक शेयर की.

High Protein Diet: एक हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपी के लिए ट्राई करें ये 5 एग सैंडविच रेसिपीज

इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए, कार्तिक ने एक छोटा वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने खाने की ओर इशारा किया. जैसे ही कार्तिक डिनर टेबल ओर दिखाते है, आप एक कटोरी दाल, सब्जी, चावल और कुछ दही लगता है उसे देख सकते हैं. इसके अलावा आचार, रोटियों की थाली और सलाद है. एक बार यह दिखाने के बाद वह कैमरे की तरफ अपने चेहरा करते हैं. स्टोरी में उन्होंने लिखा, "वेटिंग फॉर @kiaraaliaadvani कियारा-1, कार्तिक-1।" यहां देखें उनकी पूरी स्टोरी:

बाद में कियारा आडवाणी भी इसी स्टोरी का जवाब देती नजर आईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को रीपोस्ट किया और लिखा, "इसे भी बुलाओ?" इससे पहले एक दिन कियारा कार्तिक का डिनर पर इंतजार कर रही थी इसलिए वह उन्हें भी बुलाती है. इसे यहां देखें:

इससे पहले दोनों जब अहमदाबाद में थे तो उन्हें एक स्वादिष्ट गुजराती थाली का लुत्फ उठाते हुए देखा गया था. हमने थाली में दो तरह की सब्ज़ियां देखीं, गुजराती कढ़ी, रोटियां, और जो एक मिठाई लगती थी. एक और फोटो में दोनों आमरस का मजा लेते भी नजर आए! "केम चो अमदावद # भूल भुलैया 2 # 20 मई," कार्तिक ने इस पिक्चर को कैप्शन दिया. आप इसके बारे में सबकुछ यहां पढ़ सकते हैं.

इस बीच, कियारा आडवाणी दो फिल्मों में काम कर रही हैं: गोविंदा नाम मेरा और जग जुग जीयो. वहीं कार्तिक आर्यन के पास फ्रेडी और शहजादा हैं.

Mushroom Tikka Masala: अगली डिनर पार्टी के घर पर कैसे बनाएं मशरूम टिक्का मसाला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com