विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2020

Janhvi Kapoor ने बहन के लिए बनाया स्पेशल गाजर का केक, खुशी कपूर को नहीं आया पसंद!

मंगलवार की रात को एक्ट्रेस जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी बहन खुशी कपूर के लिए गाजर का केक बनाया, और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बहन के कमेंट को शेयर किया. आप भी दोनों की मस्ती को देखकर मुस्कुराएंगे जरूर.

Janhvi Kapoor ने बहन के लिए बनाया स्पेशल गाजर का केक, खुशी कपूर को नहीं आया पसंद!
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जहान्वी कपूर ने फिल्म धड़क से इंडस्ट्री में डेब्यू किया.
ख़ुशी कपूर, जहान्वी कपूर की छोटी बहन हैं.
जहान्वी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम उकाउंट पर शेयर की फोटोज.

'धड़क' फिल्म की एक्ट्रेस जहान्वी कपूर (Actress Janhvi Kapoor), जो लॉकडाउन के दौरान बहन ख़ुशी कपूर के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. मंगलवार की रात को एक्ट्रेस जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के लिए गाजर का केक (Carrot Cake) बनाया, और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बहन के कमेंट को शेयर किया. जहान्वी ने एक शानदार दिखने वाला गाजर का केक तैयार किया, और उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी में हम देख सकते हैं कि ख़ुशी कपूर केक का आनंद लेते हुए कर्ल कर रही हैं. जान्हवी कहती हैं, "यह मेरा खास गाजर का केक है, जिसे मैंने बनाया है, बस इसे खाएं और मुझे बताएं कि आपको कैसा लगा" जहान्वी कपूर जब बहन से पूछती हैं कि केक कैसा बना है तो ख़ुशी कपूर प्रतिक्रिया देने में थोड़ा समय लगती हैं, जिसके लिए जहान्वी कहती है, "ख़ुशी मेरी स्टोरी इतनी लंबी नहीं हो सकती है" ख़ुशी फिर से सोचती हैं और कहती हैं, "यह अच्छा है", "सच में, और खाओ," ख़ुशी तुरंत कटोरा अलग रखते हुए कहती है, "मुझे यह पसंद नहीं है" और वे दोनों हंसने लगते हैं. 

तेजी से वजन घटाने और बेहतर पाचन के लिए डाइट में आज ही शामिल करें ये 5 स्नैक्स!

f26ecj9g


जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) एक फूडी हैं उनकी खाने की पोस्ट और स्टोरी इस बात का सबूत हैं. अभिनेत्री ने अपने साक्षात्कारों में स्वीकार किया कि 'धड़क' की शूटिंग के दौरान, उन्हें राजस्थानी व्यंजन, लाला मास विशेष रूप से पसंद आया. जब अभिनेत्री पिछले साल अमेरिका में अपनी बहन से मिलने गई थी, जहां वह अपने अभिनय के कोर्स को आगे बढ़ा रही थी, तो जहान्वी कपूर ने कई तरह के फ्राई और शेक का लुत्फ उठाया था.

उनके वर्क फ्रंट की बात की जाय तो जान्हवी की अगली फिल्म 'गुंजन सक्सेना' रिलीज को कोरोनावायरस प्रकोप के कारण आगे बढ़ाया गया है. जान्हवी को 'दोस्ताना 2' में बतौर लीड रोल में देखा गया था.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

आप भी करते हैं नाश्ते से जुड़ी ये 7 गलतियां, तभी बढ़ रही है आपके पेट की चर्बी और बॉडी फैट!

नींबू कॉफी से करें दिन की शुरुआत, तेजी से घटेगा शरीर का एक्स्ट्रा फैट और पेट की चर्बी!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com