
Is Eating Fruit At Night Good?: हम में से ज़्यादातर लोगों को रात में खाने के बाद कुछ मीठा खाने का दिल करता है। अगर आप वज़न कम करने में लगे हैं तो ज़ाहिर है आप मीठा खाने की इस इच्छा का किसी फल से पूरा करेंगे. आप सोने से पहले कौन सा फल खाते हैं इस पर भी ध्यान देना काफी ज़रूरी है. रात में प्लेट भर फल न खाएं. अगर आप मीठा खाने को तरस रहे हैं तो सिर्फ फल का एक टुकड़ा ही खाएं जिसमें चीनी की मात्रा कम और फाइबर ज़्यादा हो. जानें फल खाने का सही तरीका. फल खाने में टेस्टी होने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. इनमें पाए जाने वाले पौष्टिक गुण शरीर को मजूबत और स्वस्थ रखने का काम करते हैं. इन सुपर फूड को सही समय पर खाने से ही ज्यादा फायदा मिलता है. जैसे तरबूज़, नाशपाती या कीवी फल. साथ ही फल खाते ही न सोएं. यहां जानें रात के समय फल खाने चाहिए या नहीं..
रात को फल खाने से कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन आपके खाने और फल खाने के बीच कम से कम 30 मिनट का अंतर होना चाहिए. अगर हो सके तो फल आप शाम को रात के खाने से एक-दो घंटे पहले ही खा लें. इस तरीके से फल खाने से आपका पाचन तंत्र भी अच्छा रहेगा. फल सेहतमंद, जूसी, पौषण से भरपूर, प्राकृतिक तौर पर मीठे और किसी मिठाई या चॉकलेट से कहीं गुना बेहतर हैं. अगर देर रात को आपको भूख लगती है तो जंक फूड्स खाने की बजाय फल खाने चाहिए लेकिन यह ध्यान रहे कि सभी फल एक जैसे नहीं होते हैं सभी फलों को रात में खाना ठीक नहीं होता है.
खाली पेट नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, हो सकती हैं खतरनाक!

जब खाना खाते हैं और जब फल खाते हैं तो इन दोनों का असर पाचन क्रिया पर अलग तरह से पड़ता है. सोने से कम से कम 3-4 घंटे पहले डिनर कर करना चाहिए. अगर आप फल और खाना एक साथ खाते हैं तो आपका शरीर पहले फलों को पचाएगा और उसके बाद खाने को. इसकी वजह से पेट खराब की समस्या हो सकती है और साथ ही आपका शरीर खाने का ज़रूर पौषण का फायदा भी नहीं मिल पाएगा.
Love Fruity Tarts? यहां सीखें कैसे आसानी से घर पर बनाए जा सकते हैं पल्म टार्ट
क्या आपको पता है कि रात को फल खाने से नींद न आने की परेशानी हो सकती है. कई लोगों का मानना है कि सोने से पहले फल खाने से अच्छी नींद आती है, लेकिन होता इससे बिलकुल उल्टा है. फल शरीर में चीनी छोड़ते हैं, जो आपकी ऊर्जा को बढ़ा देता है और आपको सोते समय कठिनाई होती है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप रात में फल नहीं खा सकते, लेकिन आपको फलों को खाने का समय निर्धारित करने की जरूरत है.
High Protein Foods: फलों में प्रोटीन के स्रोत क्या क्या है? जवाब यहां है
रात को कौन सा फल खाएं?
रात के समय ऐसे फल खाने चाहिए जिनमें फाइबर की मात्रा ज्यादा और शुगर की मात्रा कम हो. ऐसे फलों में तरबूज़, नाशपाती या कीवी जैसे फल हैं.
कुल मिलाकर आप रात को फल खा सकते हैं लेकिन डिनर और फल खाने के बीच गैप होना जरूरी है.
नोट: अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव बिना डॉक्टर की सलाह के न करें.
और खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Right Time To Eat Fruits: किस समय फलों को खाना हो सकता है बेहद फायदेमंद…
Weight Loss: सिर्फ तीन चीजों से बनने वाला यह जूस वजन घटाने में कर सकता है आपकी मदद
Diet For Diabetes: यह मौसमी फल कम करेगा शुगर लेवल, जानें नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए
Weight Loss: मॉनसून में कई किलो कम होगा वजन अगर खाएंगे जामुन
Apple Tea Benefits: कैसे वजन कम करें? सेब की चाय बनाने की विधि
Healthy Summer Fruits: गर्मी के 12 फल, जो चिलचिलाती गर्मी में दिलाएंगे कूल-कूल अहसास
Skincare Tips: विटामिन सी वाले 5 ड्रिंक, जो देंगे ग्लोइंग स्किन
हाई ब्लड प्रेशर क्या है, क्या खाएं, क्या नहीं? 3 फ्रूट जूस जो ब्लड प्रेशर को करेंगे कंट्रोल...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं