विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2022

Gajar Matar Khichdi: स्वादिष्ट और आसान रेसिपी की है तलाश तो ट्राई करें गाजर मटर खिचड़ी

Gajar Matar Khichdi Recipe: कई लोगों के लिए कम्फर्ट फूड, चावल और दाल से बनी खिचड़ी और हल्के मसाले भूख को शांत करने, स्वाद बढ़ाने और भरपूर पोषण प्रदान करने के लिए पर्याप्त हैं.

Gajar Matar Khichdi: स्वादिष्ट और आसान रेसिपी की है तलाश तो ट्राई करें गाजर मटर खिचड़ी
Gajar Matar Khichdi: खिचड़ी को हल्के भोजन के तौर पर कभी भी खाया जा सकता है.

Gajar Matar Khichdi Recipe: दाल खिचड़ी का एक सिंपल मील उबाऊ लग सकता है, लेकिन खिचड़ी के फैंस से पूछें तो इसके लिए उनका बेदाग प्यार दूसरा सुझाव देगा. कई लोगों के लिए कम्फर्ट फूड, चावल और दाल से बनी खिचड़ी और हल्के मसाले भूख को शांत करने, स्वाद बढ़ाने और भरपूर पोषण प्रदान करने के लिए पर्याप्त हैं- सभी एक ही समय में. हालांकि, आप में से जो अभी भी खिचड़ी को एक उबाऊ मील के रूप में सोचते हैं, हमारे पास एक ऐसी रेसिपी है जो एक ही बार में आपकी धारणा को बदल देगी यह खिचड़ी न केवल कई रंगों के साथ जीवंत दिखती है, बल्कि यह फ्लेवर का एक पैलेट भी प्रदान करती है जो आपकी प्रेफरेंस से मेल खाती है. 

सिंपल पीली मूंग दाल की खिचड़ी को ब्राइट रेड/ऑरेंज गाजर और हरी मटर के साथ मिलाकर एक नया रूप दिया जाता है. आप अपने बाउल में कलर और फ्लेवर की मिलावट की कल्पना कर सकते हैं. ये दोनों सब्जियां एक-दूसरे की पूरक हैं और खिचड़ी की जरूरी चीजें- चावल और दाल भी. इन सब्ज़ियों को मिलाने से खिचड़ी बनाने में कोई कठिनाई नहीं होती है. यह हमेशा की तरह सरल रहती है - फैक्ट यह है कि हम सभी वास्तव में खिचड़ी को पसंद करते हैं. एक बार जब आप रेसिपी पढ़ लेंगे, तो आप हमारे साथ सहमत होंगे.
 

o4i7mkv8

Khichdi is one of the easiest meals to make. 

गाजर मटर खिचड़ी रेसिपी कैसे बनाएं- Make Gajar Matar Khichdi Recipe At Home: 

गाजर मटर खिचड़ी की स्टेप बाई स्टेप रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.  

जैसे आप खिचड़ी बनाते हैं, वैसे ही दाल और पानी को कुछ देर के लिए भिगो दें. फिर घी में कुछ मूल मसाले भूनें, और भीगे हुए चावल और पानी डालने से ठीक पहले, कद्दूकस की हुई गाजर और मटर को एक-दो मिनट के लिए भूनें. फिर बाकी रेसिपी बस वैसी ही है. इस खिचड़ी को भी किचन में समय बचाने के लिए प्रेशर कुकर में ही बना लें. 

तो, बिना किसी दूसरे आइडिया के इस गाजर मटर खिचड़ी को अच्छे टेस्ट और हेल्थ के लिए एक सिंपल बाउल खिचड़ी के लिए बनाएं. 

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Sattu For Summer: गर्मियों में रोजाना करें इस देसी ड्रिंक का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
Pimples से छुटकारा पाने के लिए पिएं ये हर्बल ड्रिंक
Breakfast Foods For Summer: गर्मियों में कूल-कूल रहने के लिए नाश्ते में खाएं ये चीजें
Cooking Hacks: इन हैक्स की मदद से बिना प्रेशर कुकर के भी पका सकते हैं छोले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com