
बॉलीवुड अदाकारा हुमा कुरैशी फिल्मों में आने से पहले रंगकर्मी और मॉडल थीं. उन्होंने वर्ष 2012 की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सहायक भूमिका के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने मोहसिना नामक किरदार निभाया. वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार फैजल खान की प्रेमिका के रूप में दिखी थीं. हुमा ने सर्वश्रेष्ठ सहयाक अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री श्रेणी में कई नामांकन अर्जित किए. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं. हुमा अपने बॉडी पॉजिटिव एटिट्यूड और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. हेल्दी वेट बरकरार रखने के लिए सही डाइट बहुत जरूरी है. सही डाइट के साथ ही साथ व्यायाम भी जरूरी है. हुमा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सर्दियों से जुड़ी एक ऐसी बात का खुलासा किया है जो आपको खुशी दे सकती है. जी हां, हुमा ने हाल ही में अपनी पोस्ट वर्कआउट फूड की एक तस्वीर साझा की है. यह तस्वीर वाकई आपको खुशी दे सकती है, क्योंकि इस तस्वीर में एक ऐसी चीज है जो हर किसी को पंसद है.
असल में हुमा ने गजक की फोटो साझा की है और इसे अपना पोस्ट वर्कआउट फूड बताया है. एक नजर इस तस्वीर पर-
Diabetes Diet: हर डायबिटीज मरीज को जरूर खाने चाहिए ये 5 फल...
Celebrity Secret: तो ये हैं यामी गौतम के ब्यूटी सीक्रेट, पार्लर नहीं ये घरेलू नुस्खे करती हैं यूज

अब जब हुमा भी मान चुकी हैं कि गजक वाकई एक अच्छा फूड है, तो चलिए हम आपको बताते हैं गजक के फायदों के बारे में-
1. पाचन करे बेहतर (Boosts Digestion): तिल और गुड़ मिल कर आपके पाचन को बेहतर बना सकते हें. यह मल को नियमित करते हैं और कब्ज जैसी समस्याओं से बचाते हैं.
2. त्वचा होगी सेहतमंद (Boosts Skin Health): तिल में एंटीइन्फलेमेट्री गुण होते हैं जो त्वचा में नई जान डालते हैं. यह रूखी और फटी त्वचा के लिए अच्छा साबित होते हैं.
3. ऊर्जा बढाए (Boosts Energy Levels): गजक में गुड़ होता है जो ऊर्जा को बढ़ाने में मददगार होता है. सर्दियों के मौसम में यह आपको जुकाम से बचाता है. वहीं तिल भी ऊर्जा बढ़ाने में मददगार है. यह तासीर में गर्म होता है और इसमें अच्छी मात्रा में गुड फैट होता है.
4. स्टैनिंग फाइबर (Satiating Fibre): गजक में स्टैनिंग फाइबर होता है. तिल में फाइबर होता है जो इसे सर्दियों के लिए बेहतर फूड बनाता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
ताजा लेख
- डाइट में करें बदलाव, कम होगी सर्दियों में आपकी स्किन की ड्राईनेस
- कैसे वजन और पेट की चर्बी कम करने के लिए करें सेब के सिरके का इस्तेमाल...
- Diabetes: जानिए ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में कैसे फायदेमंद है अदरक
- Weight Loss: सौंफ के फायदे, वजन होगा कम और घटेगा बैली फैट
- सर्दी-जुकाम और गले के दर्द से राहत दिलाएगा बेसन का शीरा, पढ़ें रेसिपी...
- Food Care: बांझपन का खतरा बढ़ा देती है शरीर में आयोडीन की कमी, जानें कैसे बचें
- यह हैं टॉप 10 प्रोटीन बेस्ड फूड... जिन्हें आप रोजाना खा सकते हैं
- Weight Loss: घटेगा मोटापा, आप रहेंगे हेल्दी, अगर डाइट में शामिल करेंगे शकरकंदी
- हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकती है अजवाइन, जानें इसके फायदे
- Skincare: स्किन को हेल्दी और शाइनी बनाने में टमाटर कैसे है फायदेमंद, जानिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं