How To Start Cloud Kitchen From Home: पिछले कुछ समय में क्लाउड किचन का कांसेप्ट काफी फेमस हुआ है. ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म आने के बाद से क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) तेजी से खुले हैं और लोकप्रिय हो रहे हैं. अगर आप ऐसे बिजनेस ऑप्शन की तलाश में हैं जिसमें कम निवेश करना हो तो क्लाउड किचन पर विचार कर सकते हैं. इस काम को अपनी सहूलियत और सामर्थ्य के अनुसार आगे बढ़ा सकते हैं. जैसे ही लाभ होना शुरू हो उसे आगे निवेश करके इस काम को विस्तार दे सकते हैं.
इस लेख में जानें क्लाउड किचन से जुड़ी हर तरह की जानकारी. इसे कब, कैसे और कहां शुरू किया जा सकता है.
क्लाउड किचन क्या है | What is Cloud Kitchen
क्लाउड किचन को घर से या छोटे रेस्टोरेंट सेटअप से शुरू किया जा सकता है. इसमें आप एक मेन्यू तय करते हैं और खाने की डिलीवरी करते हैं. ये डिलीवरी ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म के माध्यम से की जा सकती है या आप अपने स्तर पर कर सकते हैं.
कैसे शुरू करें क्लाउड किचन | How to Start Cloud Kitchen
पहले क्लाउड किचन के बारे में जानकारी जुटाएं. यह तय करें कि आपके मेन्यू में क्या होगा. आप किसी एक डिश या मल्टीपल डिश चुन सकते हैं. हर दिन के लिए अलग मेन्यू भी हो सकता है. इसके बाद जगह चुनें कि काम कहां से शुरू करना है. यह काम आप घर के किचन से भी शुरू कर सकते हैं. अब क्लाउड किचन के लिए जरूरी सामान खरीदें. अपने काम की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑर्डर लेना शुरू करें.
अगर खुद डिलीवरी करनी है तो उसकी व्यवस्था करनी होगी. ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करना होगा. अक्सर फूड डिलीवरी कंपनियां कमीशन लेती हैं, इसलिए आपको अपने फूड रेट उसके अनुसार ही तय करने होंगे. खाने की लागत के साथ डिलीवरी चार्ज को भी एड करना होगा.
घर से करें शुरुआत | Start Cloud Kitchen from home
बेहतर यह है कि आप घर से क्लाउड किचन की शुरुआत करें. इससे कम लागत में आप यह समझ सकेंगे कि खाने को किस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके लिए घर के आसपास से ही ऑर्डर लेने की शुरुआत करें. लंच या डिनर का ऑप्शन तैयार करके शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद बर्थडे पार्टी आदि के लिए ऑर्डर ले सकते हैं. जब आपको लगे कि आपका काम सही चल पड़ा है तो ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कर काम बढ़ा सकते हैं.
Yoga For Concentration: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने वाले 5 बेहतरीन योग | Watch Video
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं