विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2023

व्रत में हो रही है चावल खाने की तलब, तो बनाएं व्रत वाला पुलाव, मिनटों में बनकर होगा तैयार

Vrat Wala Pulao: आप भी व्रत के दौरान कुछ ऐसा खाना चाहते हैं, जिससे दिन भर पेट भरा रहे और चावल खाने की इच्छा भी पूरी हो जाए, तो आप व्रत के दौरान व्रत का पुलाव (Vrat pulao ) बना सकते हैं.

व्रत में हो रही है चावल खाने की तलब, तो बनाएं व्रत वाला पुलाव, मिनटों में बनकर होगा तैयार
ऐसे बनाएं समा का पुलाव, सीख लें रेसिपी

सावन सोमवार के व्रत (Sawan Somvar vrat 2023) में लोग फल और फलाहार लेकर पूरे दिन उपवास रखते है. ऐसे में कई बार चावल खाने का मन हो जाता है, आप भी व्रत के दौरान कुछ ऐसा खाना चाहते हैं, जिससे दिन भर पेट भरा रहे और चावल खाने की इच्छा भी पूरी हो जाए, तो आप व्रत के दौरान व्रत का पुलाव (Vrat pulao ) बना सकते हैं. आइए व्रत वाला पुलाव बनाने की रेसिपी जान लेते हैं.

व्रत वाला पुलाव बनाने के लिए सामग्री (Vrat pulao ingredients)

Sawan 2023: इस साल सावन महीने मे पड़ेंगी 2 पूर्णिमा, जानिए किस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन

  • 1 कप समा
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 2 लौंग
  • 1 छोटी छड़ी दालचीनी
  • 1 इलायची
  • 1 छोटा चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च
  • 1/2 कप आलू के टुकड़े
  • स्वादानुसार सेंधा नमक
  • 2 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
  • दरदरी कुटी हुई मूंगफली

व्रत वाला पुलाव बनाने का तरीका (How to make Vrat Wala Pulao)

रेगुलर फलाहार रेसिपी से हो चुके हैं बोर, तो इस सोमवार व्रत में बनाएं समा राइस अप्पे, नोट करें Recipe

  • समा के चावल का पुलाव बनाने के लिए समा को एक गहरे बर्तन में भरपूर पानी डालकर 15 से 20 मिनट के लिए भिगो दें. 20 मिनट बाद समा को पानी से छान कर बाहर कर लें और अलग रख दें.
  • अब एक गहरे नॉन-स्टिक पैन या फिर कुकर में घी डालकर गर्म करें, उसमें जीरा, दालचीनी, इलायची और लौंग डालें और मध्यम आंच पर भून लें. अब हरी मिर्च, आलू और स्वादानुसार सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब इसे मीडियम आंच पर बीच-बीच में हिलाते हुए 5-7 मिनट तक पका लें.
  • अब भिगा कर रखा हुआ समा के चावल डालें और धीरे से मिलाएं. अब इसमें दो कप पानी डालें. ढक्कन से ढक दें. मीडियम आंच पर बीच-बीच में चलाते हुए करीब 10 मिनट तक पकाएं. अब धनिया और मूंगफली ऊपर से डालें और समा का पुलाव रेडी है.

कैसे बनाएं इंस्टेंट ओट्स डोसा | Instant Oats Dosa Recipe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vrat Wala Pulao Recipe, Vrat Wala Pulao, व्रत वाला पुलाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com