
Besan Ka Sheera To Remedy Cold and Cough: सर्दियां उन लोगों के लिए मुश्किल समय हो सकती हैं जो जल्द ही सर्दी-जुखाम की चपेट में आ जाते हैं. हम सभी जानते हैं बंद नाक (clogged nose), दर्द होते गले (itchy throat) और भारी आवाज (hoarse voice) के साथ रहना कितना मुश्किल है. सर्दियों का मौसम भले ही आपके मूड को खुशगवार कर देता हो, लेकिन कई बार यह सेहत के लिए बेहद बुरा साबित होता है. कमजोर इम्यून पावर वाले लोगों के लिए तो इस मौसम में स्वस्थ रहना ही मुश्किल हो जाता है. अच्छा आहार लेने के साथ ही साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि आप संक्रमण रहित कपड़े पहनें और खुद को सर्दी से बचा कर रखें. जब बात सर्दी या जुकाम को ठीक करने या इसके इलाज (treating cold and cough) की होती है, तो आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत होती है कि आप बेहद गर्म दवाएं न खाएं. इनके कई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. तो सर्दी-जुकाम कर इलाज अगर घरेलू नुस्खों से किया जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है. हो सकता है कि आपने ठंड लगने पर या गला खराब होने पर या फिर खांसी होने पर कई घरेलू नूस्खे आजमाएं हों, लेकिन आज हम आपको जो नुस्खा बताने जा रहे हैं वह बेहद ही कारगर साबित होगा...
Baby Food: कितना सही है नवजातों को कफ़ के दौरान शहद चटाना
Food Care: बांझपन का खतरा बढ़ा देती है शरीर में आयोडीन की कमी, जानें कैसे बचें
Celebrity Secret: खुल गया आलिया भट्ट की दमकती त्वचा का राज, निकला इतना सरल!
Skincare: स्किन को हेल्दी और शाइनी बनाने में टमाटर कैसे है फायदेमंद, जानिए
Weight Loss: घटेगा मोटापा, आप रहेंगे हेल्दी, अगर डाइट में शामिल करेंगे शकरकंदी
यह राहत के साथ-साथ आपको स्वाद भी देगा और आपके घर में यकीनन आसानी से मिल भी जाएगा. हम बात कर रहे हैं बेसन की. आपने यकीनन कभी न कभी बेसन शीरा (Besan Ka Sheera) खाया ही होगा. यह आपकी मां या दादी सर्द मौसम में आपको बेहद प्यार से परोसती होंगी कि उनका बच्चा ठंड से बचा रहे. हो सकता है कि आपको ऐसा लगता हो कि यह उतना फायदेमंद नहीं, लेकिन हम बताते हैं आपको बेसन के शीरा के फायदे...
सर्दी-जुकाम में बेसन शीरा या सुदका के फायदे - Benefits Of Consuming Besan Ka Sheera For Cold And Cough
आयुर्वेदिक डॉक्टर आशुतोष गौतम के अनुसार बेसन (Besan or chickpea flour) में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. इसके साथ ही बेसन शरीर को जरूरी ऊर्जा भी देता है, जो उसे सर्द मौसम से लड़ने में मदद करती है. वहीं हल्दी भी इसे सर्दियों के लिए सबसे अच्छा नुस्खा बनाने में मददगार है. इस मौसम में यह आपके इम्यून पावर को बढ़ाती है. वहीं घी में भूनने के चलते और गुड़ डालने से शरीर को गर्मी भी मिलती है. तो कुल मिलकार बेसन का शीरा इस सर्द मौसम से लड़ने के लिए आपके शरीर को ऊर्जा देगा और संक्रमण और फ्लू से बचाने में मददगार साबित हो सकता है.
नजरअंदाज न करें लगातार आ रही खांसी, इस दवाई का करें सेवन
बेसन का शीरा रेसिपी - Besan Ka Sheera Recipe for Cough & Cold

बेसन का शीरा या सुदका बनाने के लिए जरूरी सामग्री - Besan Ka Sheera Or Sudka Recipe Ingredients
बेसन - तीन चम्मच
देसी घी - एक बड़ा चम्मच
एक इलायची (कुटी हुई)
शक्कर - दो चम्मच
दूध - डेढ़ कप
हल्दी- एक चुटकी
बेसन का शीरा बनाने का तरीका या विधि
सबसे पहले कढ़ाई में घी को गर्म करें. जब यह गर्म होकर पिघल जाए तो इसमें बेसन डालें. इसे धीमी आंच पर पकाएं. हल्का भूरा होने पर यह सुगंध देने लगेगा. अब इसमें इलायची, हल्दी और गुड़ डालें. इसके बाद दूध मिलाये और घोलते रहें. इसे घोलना जरूरी है ताकि गांढ़ें न पड़ें. बेसन का शीरा परोसने के लिए तैयार है, गर्मागरम परोसें.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं