विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2020

Skin Care Tips: ये नैचुरल फेस मास्क घर पर ही दिलाएगा पॉर्लर जैसा निखार, उठाएं हल्दी का पूरा फायदा!

Turmeric Benefits For Face: हल्दी कितनी फायदेमंद हैं यह बात अधिकतर लोग जानते हैं. प्राचीनकाल से ही विभिन्न औषधियों में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसके इन्हीं गुणों की वजह से आज भी विभिन्न तरह के फेस पैक, फेस वॉश और क्रीम में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है.

Skin Care Tips: ये नैचुरल फेस मास्क घर पर ही दिलाएगा पॉर्लर जैसा निखार, उठाएं हल्दी का पूरा फायदा!
फेस पैक और फेस वॉश में भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है.

Skin Care Tips: हल्दी कितनी फायदेमंद (Benefits Of Turmeric) हैं यह बात अधिकतर लोग जानते हैं. प्राचीनकाल से ही विभिन्न औषधियों में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसके इन्हीं गुणों की वजह से आज भी विभिन्न तरह के फेस पैक, फेस वॉश (Face Wash) और क्रीम में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है. कई महिला खूबसूरत दिखने और नैचुरल निखार (Natural Glow) पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ हल्दी को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाती है. हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा साफ और चमकदार दिखे जिसके लिए वह पॉर्लर में घंटों अपना समय लगाने के साथ पैसे भी खर्च करती हैं. लेकिन वहीं पॉर्लर जैसा निखार आपको घर बैठे ही मिल जाए तो इससे अच्छी बात हो ही नहीं सकती. क्या आप जानती हैं कि हल्दी से घर पर गोल्ड फेशियल (Home Made Gold Facial) तैयार किया जा सकता है जिसे आप खुद भी आसानी से कर सकती और बेदाग त्वचा पा सकती हैं. 


कैसे बनाएं हल्दी गोल्ड फेशियल (How To Get Glowing Skin With Turmeric Facial)

पहला स्टेप

* फेशियल के पहले स्टेप के लिए क्लिंजर तैयार करें, जिसके लिए आप 2 चम्मच कच्चा दूध लें और इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं.

* अब तैयार किए गए क्लिंजर में रूई को भिगोकर उससे अपना चेहरा साफ करें. 



दूसरा स्टेप

* आप चेहरे के लिए स्क्रब तैयार करें जिसे बनाने के लिए आपको चाहिए 1 चम्मच सूजी, थोड़ी सी हल्दी, शहद और कुछ बूंदे कच्चे दूध की. आप चाहे तो दूध की जगह गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

* अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.

* इसके बाद एक तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर स्टीम दें और इसी तौलिए से अपना चेहरा साफ कर लें.
* आप चाहे तो इसकी जगह सीधा गर्म पानी करके भी चेहरे को स्टीम दे सकते हैं.

1bv934n

How To Get Glowing Skin: त्वचा में चमक लाने के लिए आपको अपनी डाइट का भी ख्याल रखना होगा.



तीसरा स्टेप

* चेहरे की मसाज करने के लिए बिल्कुल नैचुरल क्रीम बनाएंगे जिसके लिए घर का बना दही ही लें, इसमें थोड़ी सी हल्दी, बादाम की तेल की कुछ बूंदे डालें. आप चाहे तो बादाम तेल की जगह जैतून का तेल भी ले सकते हैं. 

* इन तीनों चीज़ों को अच्छे से मिलाकर क्रीम वाला टेक्सचर दें. इस क्रीम को चेहरे पर लगाकर मसाज करें. 

* करीब चार 4 से 5 मिनट के लिए चेहरे की मसाज करें. इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें.



फेस मास्क बनाने के लिए:

qqmmq16g

How To Get Beautiful Skin: हल्दी को सालों से स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

* इसे बनाने के लिए आधा चम्मच बेसन लें, इसमें हल्दी, शहद और बिल्कुल थोड़ा सा दूध डालें. 

* इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें.

* अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें.

* 15 मिनट के बाद आप अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.

* नॉर्मल पानी से धोने के बाद चेहरे पर टोनर लगाएं. इसके बाद आप जो भी मॉश्चराइज़र या क्रीम आप लगाते हैं वो लगाएं. 
 



ध्यान रखने वाली बातें:

* हल्दी का पैक या फेशियल करने के बाद धूप में न निकलें.

* बेहतर होगा कि आप हल्दी गोल्ड फेशियल को रात के समय करें. 

* घर पर बनी हुई हल्दी का ही इस्तेमाल करें, बाजार में मिलने वाली हल्दी का इस्तेमाल न करें क्योंकि उसमें फूड कलर का मिला हुआ होता है.

तो अगली बार नैचुरल निखार पाने के लिए आप इस फेशियल को ट्राई कर सकते हैं. 

और खबरों के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
त्वचा को नई चमक दे सकता है संतरा, पढ़ें संतरे के फायदे, जानें फेसमास्क बनाने का तरीका
Skin Care Tips: ये नैचुरल फेस मास्क घर पर ही दिलाएगा पॉर्लर जैसा निखार, उठाएं हल्दी का पूरा फायदा!
Methi Seeds For Hair Fenugreek Is Amazing In Making Hair Strong And Thick Relieving Hair Loss Learn How To Use!
Next Article
Methi For Hair: मेथी बालों के झड़ने से छुटकारा दिलाने बालों को मजबूत और घना बनाने में हैं कमाल! जानें इस्तेमाल करने का तरीका!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com