विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2020

Body Detox: पत्तागोभी  बॉडी को नेचुरली डिटॉक्स करने के साथ इम्यूनिटी बढ़ाने, वजन घटाने, आंखों और त्वचा के लिए भी कमाल!

Benefits Of Cabbage: पत्तागोभी के स्वास्थ्य लाभों (Health Benefits Of Cabbage) के बारे में जानना काफी जरूरी होता है.  पत्तागोभी के बारे में कई नेगेटिव खबरे सुनने के बाद या दूसरों के कहने पर आप पत्ता गोभी खाने से परहेज करने लगते हैं. जिससे आप इससे मिलने वाले फायदों से अछूते रहते हैं.

Body Detox: पत्तागोभी  बॉडी को नेचुरली डिटॉक्स करने के साथ इम्यूनिटी बढ़ाने, वजन घटाने, आंखों और त्वचा के लिए भी कमाल!
Benefits Of Cabbage: पत्तागोभी के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं

Benefits Of Cabbage: आप भी पत्ता गोभी जरूर खाते होंगे, लेकिन क्या आप इसके फायदों के बारे में जानते हैं. पत्तागोभी के स्वास्थ्य लाभों (Health Benefits Of Cabbage) के बारे में जानना काफी जरूरी होता है.  पत्तागोभी के बारे में कई नेगेटिव खबरे सुनने के बाद या दूसरों के कहने पर आप पत्ता गोभी खाने से परहेज करने लगते हैं. जिससे आप इससे मिलने वाले फायदों से अछूते रहते हैं. पत्तागोभी शरीर को डिटॉक्स करने में मददगार (Cabbage Helpful In Detoxing The Body) हो सकती है. पत्तागोभी में हरे रंग का कीड़ा बरसातों में सबसे अधिक पाया जाता है लेकिन अगर आप पत्तागोभी को सावधानी से इस्तेमाल करें, तो आपके लिए यह बेहद फायदेमंद हो सकती है. पत्तागोभी का इस्तेमाल करने से पहले आप पहले इसे गर्म पानी से धो लें. वजन घटाने (Weight Loss) की चाह रखने वालों के लिए पत्तागोभी काफी फायदेमंद हो सकती है.

वजन घटाने के लिए मशहूर लो कार्ब डाइट प्लान के हैं कई स्वास्थ्य लाभ, ये हैं डाइट में कम कार्ब लेने के तरीके

इसके साथ-साथ पत्तागोभी भी स्किन (Cabbage For SKin) और बालों के लिए काफी  फायदेमंद मानी जाती है. पत्तागोभी में एंटी-ऑक्सीडेंट और फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं. जो सेहतमंद बनाने के साथ ही त्वचा को पोषित करने का भी काम कर सकते हैं. इसलिए आज ही जानें पत्तागभी के फायदों के बारे में...

भुट्टा, मूंगफली और खाना खाने के बाद तुरंत पानी पीना हो सकता है खतरनाक! ये हो सकते हैं नुकसान...

पत्ता गभी के फायदे | Benefits Of Cabbage

- विटामिन- सी शरीर में बेहतर कोलेजन प्रोडक्शन को प्रमोट करता है. यह डैमेज हो चुकी स्किन को ठीक होने में मदद कर स्किन पर ग्लो ला सकता है. इससे दाग-धब्बे भी दूर हो सकते हैं.
- पत्तागोभी के जूस का सेवन करने से अल्सर होने का खतरा कम हो सकता है. 
- पत्तागोभी में इंडोल-3 कार्बोनाइल (Indole-3 Carbonile) नाम का ऐंटीऑक्सिडेंट होता है, जो लीवर को डिटॉक्सिफाई कर में फायदेमंद हो सकता है. 

p9cpvpuBenefits Of Cabbage: पत्तागोभी वजन घटाने में फायेदमंद हो सकती है.


- यह गोभी पाचन क्रिया को भी दुरुस्त रखने में मदद कर सकती है, जिससे डाइजेशन से जुड़ी समस्या खत्म हो सकती है.
- पत्तागोभी शरीर में बीटा-कैरोटीन, ल्युटीन और दिल को सुरक्षित रखने वाले कई एंटीऑक्सिडेंट्स को बढ़ाने में मदद कर सकती है. 

- इस सब्जी में मौजूद विटामिन सी और सल्फर शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद मिल सकती है. 
- पत्तागोभी का जूस मोतियाबिंद से सुरक्षा देने में लाभदायक हो सकता है. 
- पत्तागोभी फाइबर से भरपूर होती है. फाइबर के कारण पेट ज्यादा देर तक भरा रहता है जिससे भूख कम लगती है और वजन कम करने में मदद मिल सकती है.
- पत्तागोभी एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर सब्जी है. यह त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं दूर करने में भी इस्तेमाल की जा सकती है.
- पत्तागोभी उन सब्जियों में से एक है जो इम्यूनिटी बढ़ाने का काम कर सकती है. 

और खबरों के लिए क्लिक करें

छोटे कद वाले न हों परेशान, ये 8 फूड हैं लंबाई बढ़ाने में कमाल, रोजाना सेवन कर तेजी से बढ़ेगी हाइट! 

चाय-कॉफी के बिना इन 4 नेचुरल तरीकों से करें एनर्जी बूस्ट, खराब पाचन, हाई ब्लड प्रेशर और तनाव से मिलेगा छुटकारा

सुबह नाश्ता न करने से होते हैं ये गंभीर नुकसान, इन 5 चीजों को ब्रेकफास्ट में करें शामिल, नहीं होंगी बीमारियां! 

बादाम छीलकर खाएं या बिना छीले, कौन सा होता है ज्यादा फायदेमंद! जानें आसानी से बादाम छीलने का तरीका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Benefits Of Sahjan: डायबिटीज में फायदेमंद हैं सहजन की पत्तियों का सेवन, जानें 6 अद्भुत लाभ!
Body Detox: पत्तागोभी  बॉडी को नेचुरली डिटॉक्स करने के साथ इम्यूनिटी बढ़ाने, वजन घटाने, आंखों और त्वचा के लिए भी कमाल!
Green tea side effects Green Tea Pine ke Nuksaan
Next Article
जरूरत से ज्यादा ग्रीन टी दे सकती है भयंकर नतीजा, यहां जाने Green Tea के Side Effects
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com