
दालों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वेजिटेरियंस के पास हाई प्रोटीन डाइट के ढेरों ऑप्शन हैं
किनुआ और पनीर जैसी चीजों को खाकर आप वजन घटा सकते हैं
प्रोटीन ब्लड सेल्स के लिए बेहद जरूरी है
लो फैट पनीर
पनीर हर घर की पसंद है. हर उम्र के लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. पनीर से हमारे शरीर को प्रोटीन मिलता है. हालांकि आप किस दूध के पनीर का इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर प्रोटीन और कैलोरी काउंट काफी कुछ डिपेंड करता है. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो आपको गाय के दूध से बने लो फैट पनीर का इस्तेमाल करना चाहिए. पनीर Conjugated Linoleic Acid का भी अच्छा स्रोत है. दरअसल, यह एक तरह का फैटी एसिड है जो फैट बर्न करने में आपकी मदद करता है.

Photo Credit: iStock
पिछले कुछ समय में किनुआ की पॉप्युलैरिटी काफी बढ़ गई है. किनुआ की खासियत है कि यह ग्लूटन-फ्री होने के साथ ही हाई प्रोटीन डाइट है. यही नहीं इसमें जरूरी सभी 9 एमिनो एसिड पाए जाते हैं. न्यूट्रिशिन से भरपूर किनुआ में मौजूद फाइबर और लो ग्लिसमिक इंडेक्स ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मददगार हैं. किनुआ में आयरन और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. किनुआ में हाई प्रोटीन होता है जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर भूख शांत रखता है. इसका मतलब यह है कि आपका पेट भरा भी रहेगा और शरीर को जरूरी पोषक तत्व भी मिलते रहेंगे. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो अपनी डाइट में किनुआ को जल्द से जल्द शालि कर लीजिए.

दाल और फलियां
दाल के बिना भारतीय थाली अधूरी है. मूंग, अरहर, राजमा और छोले ये सभी दालें प्रोटीन का अच्छा स्रोत हैं. यही नहीं ये दालें शरीर को फाइबर, फोलेट और जिंक का पोषण भी देती हैं. दाल उन वेजिटेरियन और जिम जाने वाले लोगों के लिए पर्फेक्ट मील है जो प्रोटीन इनटेक से समझौता किए बिना वजन घटाना चाहते हैं. आप इनको सलाद, सूप, चीला या फिर भी नॉर्मल दाल की तरह खा सकते हैं. बस इस बात का ध्यान रखिए कि दाल बनाते वक्त कम से कम तेल का इस्तेमाल करें. बेहतर रहेगा अगर घी में जीरा, हींग और राई का तड़का लगाकर दाल बनाई जाए.

Photo Credit: iStock
दिन की शुरुआत क्रंच के साथ करें. बादामद और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स प्रोटीन व फाइबर का अच्छा सोर्स हैं. यही नहीं इनमें मौजूद मैग्नीशियम, विटामिन-ई और हेल्दी फैट्स फ्री रैडिकल्स से हमारी रक्षा करते हैं.

दूध

Photo Credit: iStock
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं