विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 16, 2018

'आम' से बनने वाले वो 3 फेसपैक, जो त्वचा को देते है बेहद खास चमक...

आम की बहुत सारी खूबियों के अलावा इस पैक में दही के भी गुण हैं. ये दोनों ही घर में आराम से मिल जाते हैं और पिग्मेंटेशन और टेनिंग को दूर करने में मदद करते हैं.

'आम' से बनने वाले वो 3 फेसपैक, जो त्वचा को देते है बेहद खास चमक...
मौसमी फल हमेशा सेहत और शरीर के लिए अच्छे होते हैं. यही वजह है कि डॉक्टर हमेशा ही वही फल खाने की सलाह देते हैं जो सीजनल हैं. इसकी वजह है कि जो प्रकृति ने हमें दिया है वह हमारे लिए सबसे सही है. प्रकृति ने हर मौसम में हमारे लिए कुछ तोहफे रखे हैं, जिनकी मदद से हम सेहतमंद जीवन जी सकते हैं. इन्हीं तोहफों में से एक है गर्मी में आने वाला आम. यह आपको कई तरह से फायदा पहुंचाता है. खाने में जहां यह सेहत को लाभ देता है वहीं कई पैक्स में यह आपकी त्वचा को भी नई जान देता है. आज हम आपको बताते हैं ऐसे फेसपैक्स के बारे में जो आम से बनते हैं और आपकी त्वचा में खास सी जान भरते हैं... 

बच्चा पल में चट कर जाएगा लंचबॉक्स, ये रहे TIPS

1. मैंगो पल्प फेसपैक (Mango Pulp Face Pack)
अगर आपकी स्किन अनईवन यानी एकसार रंगत वाली नहीं है, तो आप आम का पैक ट्राई कर सकती हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए आपको करना यह होगा कि आम का गुदा लेकर उससे फेसपैक तैयार करना होगा. आम में कई गुण होते हैं जो त्वचा को नम रखने में मदद करते हैं. आपको बस आम का गुदा निकाल कर अपने चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक रगड़ना है. यह काम हल्के हाथ से करना होगा. कुछ देर मसलने के बाद इसे 5 से 7 मिनट तक के लिए चेहरे पर छोड़ दें और बाद में ठंडे पानी से चहेर को साफ कर लें. ऐसा करने से आपकी त्वचा पर चमक आएगी और रंगत में भी निखार होगा. अच्छे नतीजों के लिए दिन में तीन बार ऐसा करें. आपको हफ्ते भर में फर्क नजर आएगा. 
 
mango pulp


फल-ए-मौसम: 'आम सा' खरबूजा देता है कई 'खास से' फायदे...


2. आम और बेसन का फेसपैक (Mango And Besan Face Pack)
धूम से झुलसी त्वचा में फिर से जान भरने के लिए यह पैक सबसे बेहतर साबित होता है. इस पैक को बनाने के लिए आपको आम का गुदा, दो चम्मच बेसन और आधा चम्मच शहद और कुछ पीसे बादाम लेने होंगे. एक कटोरी में आम का पल्प ड़ालें. इसके बाद बेसन, पीसे बादाम और शहद भी ड़ाल लें. अब इसे अच्छी तरह मिला का पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और 10 से 12 मिनट के बाद धो लें. इस पैक को दो बार लगाएं और परिणाम देखें. 
 
mango puree


दालचीनी: बच्चों का दिमाग बनाए कम्प्यूटर से तेज...

3. आम और दही का फेसपैक (Mango And Curd Face Pack)
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो यह फेसपैक आपके लिए ही है. आम की बहुत सारी खूबियों के अलावा इस पैक में दही के भी गुण हैं. ये दोनों ही घर में आराम से मिल जाते हैं और पिग्मेंटेशन और टेनिंग को दूर करने में मदद करते हैं. इस पैक को बनाने के लिए आम के पल्प में एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिला लें. अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर एक मोटी परत लगा लें. इसे चेहरे पर 10 मिनट तक रखें और फिर साफ कर लें. 
 
curd face pack

तो अब किस बात का है इंतजार, जल्दी से ट्राई करें ये फेसपैक और हमें बताएं अपने अनुभव.

फूड की और खबरों के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Skin Care Tips: अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए 7 गजब के घरेलू नुस्खे
'आम' से बनने वाले वो 3 फेसपैक, जो त्वचा को देते है बेहद खास चमक...
Diwali Skin Care Tips and Home Remedies In Hindi: How Do I Take Care Of Skin | Facial Exercises And Yoga | How to Take Care of Your Skin | good skin care routine | Is it skincare or skin care | Kaise kare tvacha ki dekhbhal
Next Article
Diwali Skin Care Tips: दिवाली से पहले और बाद में कैसे करें त्वचा की देखभाल, यहां हैं घरेलू उपाय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;