
Healthy Breakfast: यहां नाश्ते में बनाई जाने वाली झटपट रेसिपी
Healthy Breakfast: सुबह उठ कर सबसे बड़ी टेंशन यही होती है कि नाश्ते में क्या बनाया जाए. क्या ऐेसा बनाया जाए जिसे बनाना आसान भी हो और खाने में स्वादिष्ट भी हो. रोजाना एक जैसा नाश्ता करने से लोग उभ जाते हैं और हमें उतने पोषक तत्व नहीं मिल पाते जितने अलग-अलग चीजों का खाकर मिल सकते हैं. इसलिए हेल्दी नाश्ता (Healthy Breakfast) और अच्छी नाश्ता रेसिपी (Breakfast Recipes) के लिए हम यहां कुछ रेसिपी के बारे में बता रहे जिन्हें ट्राई कर आपने नाश्ते अलग और स्वादिष्ट बना सकते हैं. डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट सुबह नाश्ते में पोष्टिक खाना खाने की सलाह देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है क्या होता है पोष्टिक नाश्ता.. अगर आप सुबह ब्रेकफास्ट की टेंशन को दूर करना चाहते हैं तो हम बता रहे हैं आपको ऐसी कई झटपट रेसिपी जिन्हें बनाकर आप न सिर्फ रोजाना के नाश्ते में वैरायटी ला सकते हैं बल्कि हेल्दी नाश्ता भी कर पाएंगे तो आइए जानते हैं कुछ ब्रेकफास्ट आइडिया के बारे में...
नाश्ते में ऐसे बनाएं कुछ अलग
1. ब्रेड रोल (Bread Roll)
ब्रेड रोल झटपट बनने वाली ईजी ब्रेकफास्ट रेसिपी (Easy Breakfast Recipe) है, जो ब्रेड से बनती है. इसका स्वाद बहुत टेस्टी होता है. आप भी लजीज ब्रेड रोल बनाकर देखें, और नाश्ते में वैरायटी का मजा लें.
2. पनीर के पकोड़े (Paneer Pakora)
पनीर के पकोड़े जितने टेस्टी होते हैं, उतने ही बनाने में भी आसान होते हैं. हां, आप जिसे भी इन्हें खिला देंगे, वह आपकी कुकिंग का मुरीद हो जाएगा.
ये 4 तरह की चाय तेजी से घटा सकती हैं आपका वजन, पेट की चर्बी के साथ मोटापा भी होगा कम! और भी कई फायदे

3. फ्रेंच फ्राइज (French Fries)
रेस्टोरेंट वाले टेस्टी फ्रेंच फ्राई नाश्ते के लिए सबसे बेहतरीन हो सकते हैं. आप इन्हें घर पर बनाएं और रेस्टोरेंट वाला क्रिस्पी स्वाद घर बैठे पाएं.
4. बेसन के पकोड़े (Besan Pakora)
बेसन के पकौड़े नॉर्थ इंडिया का बनने वाला झटपट नाश्ता है. इसे आप इवनिंग नाश्ता के रूप में भी ले सकते हैं और मार्निंग नाश्ते के रूप में भी. रोज एक एक ही नाश्ते को अलग करने के लिए इसे जरूर ट्राई करें.
Healthy Breakfast Recipes : नाश्ते में कैसे बनाएं स्वादिष्ट पोडी इडली, जानें आसान रेसिपी
5. फ्रेंच टोस्ट (French Toast)
फ्रेंच टोस्ट टेस्टी होने के साथ साथ एक हेल्दी नाश्ता है, जो बच्चों को ही नहीं, मेहमानों को भी पसंद आता है. आपभी फ्रेंच टोस्ट बनाएं और हर किसी से तारीफ पाएं.
अगर आप भी करना चाहते हैं हेल्दी ब्रेकफास्ट तो ट्राई करें इंस्टेंट दही डोसा, देखें वीडियो

6. ब्रेड पकोड़ा (Bread Pakora)
ये ब्रेड पकोड़े की स्पेशल रेसिपी है, जो आपको सिर्फ होटल में देखने को मिलती है. बेड पकोड़ा झटपट बनता है और मेहमानों के लिए बनने वाला बेहद आसान नाश्ता है. जो आपके सुबर के झटपट नाश्ते का एक विकल्प हो सकता है.
Quick And Hassle-Free Recipe: सुबह के नाश्ते में फटाफट बनाएं आलू ब्रेड, यहां देखें रेसिपी
7. आलू सैंडविच (Potato Sandwich)
आलू सैंडविच या पोटेटो सैंडविच सभी को पसंद आते है. आलू सैंडविच झटपट बन जाते हैं. आप भी हमारी यह स्पेशल रेसिपी अपनाएं और होटल जैसी आलू सैंडविच घर बैठे बनाएं.
खाली पेट नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, हो सकती हैं खतरनाक!
और खबरों के लिए क्लिक करें
Anti Aging Foods: ये नेचुरल सुपरफूड्स उम्र में करेंगे इजाफा, हर बीमारी को रखेंगे दूर, जिएंगे ज्यादा!
कब्ज, गैस, पेट दर्द के साथ हार्ट, स्किन और बालों के लिए रामबाण हैं ये 3 मुरब्बे! और भी कई फायदे
Healthy Breakfast Recipes : कैसे बनाएं स्वादिष्ट उपमा, जानें उपमा बनाने के 3 आसान तरीके
डायबिटीज से हैं परेशान, कंट्रोल करना चाहते हैं ब्लड शुगर लेवल, अपनाएं ये तरीके
अगर आप भी Weight Loss Diet पर हैं तो ट्राई करें यह प्रोटीन-रिच मूंगदाल
Cooking Tips: 4 चीजों से तैयार यह Protein-Rich Sandwich कम करेगा वजन!