Hal Sashti 2023: हल छठ या हल षष्ठी भाद्रपद के महीने के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को ही मनाई जाती है. इसे कई अलग अलग नामों से भी जाना जाता है जिसमें हलषष्ठी (Hal Shashti) एक नाम है इसके अलावा ललही छठ या फिर ललई छठ भी इसे ही कहते हैं. इस पर्व को भगवान कृष्ण के ज्येष्ठ भाई बलराम (Balram) को समर्पित किया गया है. अपनी संतान की लंबी उम्र की कामना के साथ इस दिन माताएं पूरे मन से पूजन करती हैं. माना जाता है कि जो माताएं इस व्रत को करती हैं उनके पुत्र के जीवन पर आए संकट दूर होते हैं.
हरछठ तिथि, पूजन विधि और प्रसाद की रेसिपी| Harchat Tithi, Pujan Vidhi And Prasad Recipe
तिथि और विधि
भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष के दौरान आने वाली ये तिथि 4 सितंबर 2023 की शाम 4.41 बजे से शुरू होगी और दूसरे दिन यानी कि 5 सितंबर 2023 की दोपहर 3.36 मिनट तक जारी रहेगी.
पूजन के हर खास दिन की तरह इस दिन भी सुबह स्नान और व्रत का खास महत्व है.
इसके बाद गोबर से लीप कर स्थान तैयार करते हैं. जिनका पलाश, झरबेरी से श्रृंगार किया जाता है. इसके बाद पूजन होता है. जिसमें अरहर, गेहूं, जौ, मूंग, मक्का, धान के साथ ही हरी कजरियां, भुने हुए चने जैसी चीजें अर्पित की जाती है.
पूजन के अंत में भैंस के दूध से बने हुए मक्खन को लेकर हवन किया जाता है. साथ ही कथा भी सुनाई जाती है.
प्रसाद रेसिपी
इस पर्व पर टिन्नी के चावल की खिचड़ी का भोग भी लगता है. टिन्नी के चावलों को कई स्थानों पर पसहर के चावल भी कहते हैं. इस खिचड़ी के लिए टिन्नी के चावल को अच्छे से धोना है और भिगो कर रख देना है. एक बर्तन में घी गर्म करके, उसमें जीरा, हरी मिर्च बारीक कटी हुई, दरदरी कुटी काली मिर्च डालकर भूनें और चावलों को डाल दें. चावल को भी थोड़ा भून सकते हैं. ये चावल आम चावलों से जल्दी पक जाते हैं. आप चाहें तो इसमें आलू, शकरकंद, लौकी या गाजर जैसी सब्जियां मिक्स करके भी चावल तैयार कर सकते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं