Happy Janmashtami 2023: आज 6 सितंबर को देश में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. आज दोपहर 3 बजकर 37 मिनट से भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी तिथि का प्रारंभ हो रहा है और समापन 7 सितंबर को शाम 4 बजकर 14 मिनट पर है. भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और वृन्दावन में इसकी एक अलग ही धूम होती है. मंदिरों को भव्य सजाया जाता है, जहां पर मधुर कीर्तन होते हैं वहीं सड़कों और बाजारों को राधा और श्री कृष्ण की झांकियों से सजाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, जन्माष्टमी हर साल 'श्रावण' महीने में आती है. इस बार, यह आज यानि 6 और 7 सितंबर को मनाई जाएगी. भक्त भगवान कृष्ण को प्यार से कान्हा, बालगोपाल, लड्डू गोपाल और बांके बिहारी जैसे कई नामों से बुलाते हैं. इस दिन भक्तजन जन्माष्टमी का व्रत रखते हैं और कान्हा के जन्म के बाद रात को व्रत खोलते हैं. तो चलिए जानते हैं कान्हा को आज किस चीज का लगाएं भोग.
बालगोपाल को लगाएं इस चीज से बने हलवे का भोग- Offer This Halwa Recipe To Balgopal:
बादाम का हलवा की सामग्री-
- बादाम
- देसी घी
- चीनी
बादाम हलवा बनाने की विधि- Badam Halwa Recipe:
सबसे पहले गर्म पानी में बादाम हो हल्का से उबाल लें.
बादाम को छील लें.
बादाम का पेस्ट बनाने के लिए इन्हें ब्लेंडर में डालकर दरदरा पेस्ट बना लें.
एक पैन में देसी घी गर्म करें और इसमें बादाम का पेस्ट डालें.
इसमें चीनी डालें और धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें.
हलवा तैयार है, इसे कटे हुए बादाम से गार्निश करें भोग में चढ़ाएं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं