विज्ञापन

हर किसी को सूट नहीं करता है हल्दी वाला दूध, जानिए किन लोगों को इसे पीने से बचना चाहिए

Haldi Doodh Side Effects: हल्दी वाले दूध का सेवन औषधि के तौर पर किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ लोगों के लिए इसका सेवन नुकसानदायक हो सकता है.

हर किसी को सूट नहीं करता है हल्दी वाला दूध, जानिए किन लोगों को इसे पीने से बचना चाहिए
हल्दी वाला दूध सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है.

Haldi Doodh Side Effects: सर्दी-जुकाम हो या फिर कोई चोट लगी हो रात में हल्दी वाला दूध पीने से शरीर में लगी चोट और दर्द से राहत मिल जाती है. वहीं सर्दी, खांसी और जुकाम होने पर भी हल्दी वाले दूध का सेवन करने की सलाह दी जाती है. हल्दी में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल गुण दूध के साथ मिलकर सेहत को फायदा पहुंचाते हैं. यही वजह है कि हल्दी वाला दूध घरेलू नुस्खों का राजा कहा जाता है. इसे औषधि के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हल्दी जो कई पोषक तत्वों से भरपूर है वो हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता है. कुछ लोगों के लिए हल्दी वाले दूध ( Turmeric Milk Side Effects) का सेवन नुकसानदायक हो सकता है.

आइए जानते हैं कि किन लोगों को इसका सेवन करने से बचना चाहिए

क्या आपको पता है उस फल का नाम जो कच्चा होने पर मीठा और पकने पर कड़वा हो जाता है

लिवर से जुड़ी समस्या

हल्दी वाला दूध सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है लेकिन जिन लोगों को लिवर से जुड़ी समस्या होती है उनके लिए इसका सेवन नुकसानदायक हो सकता है. हल्दी में कर्क्यूमिन पाया जाता है जो लिवर के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में जिन लोगों को लिवर से जुड़ी समस्या होती है उनको इसका सेवन करने से बचना चाहिए. इसके अलावा जिन लोगों को एसिडिटी और दस्ती जैसी समस्याएं भी होती हैं उनके लिए भी हल्दी दूध का सेवन नुकसानदायक हो सकता है.

उल्टी, दस्त और जी मिचलाना

हल्दी में एक ऐसा तत्व पाया जाता है जिसे करक्यूमिन कहते हैं. जो लोग हर रोज हल्दी वाले दूध का सेवन करते हैं उन्हें दस्त, उल्टी जैसे समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए ज्यादा मात्रा में और रोजाना इसका सेवन करने से बचना चाहिए. 

आयरन की कमी 

हर रोज हल्दी वाले दूध का सेवन करने से शरीर में आयरन की कमी हो सकती है. क्योंकि हल्दी में पाए जाने वाले तत्व आयरन के अब्जॉर्बशन में रूकावट पैदा कर सकती है. यही वजह है कि जो लोग हल्दी वाला दूध पीते हैं उन्हें आयरन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्या आपको पता है उस फल का नाम जो कच्चा होने पर मीठा और पकने पर कड़वा हो जाता है
हर किसी को सूट नहीं करता है हल्दी वाला दूध, जानिए किन लोगों को इसे पीने से बचना चाहिए
Ahoi Ashtami 2024 Date: अहोई अष्टमी 2024 में कब है, शुभ मुहूर्त और इस दिन लगाएं ये खास भोग
Next Article
Ahoi Ashtami 2024 Date: अहोई अष्टमी 2024 में कब है, शुभ मुहूर्त और इस दिन लगाएं ये खास भोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com