विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2021

Winter Special Masala Gud: सर्दी में कारगार साबित होगी शेफ पंकज भदौरिया की मसाला गुड़ की खास रेसिपी

इस मसाला गुड़ की सबसे अच्छी बात यह बनाने में तो आसान है ही साथ ही सेहत से भी भरपूर है क्योंकि इसमें गुड़ की अच्छाई के साथ आपको, मखाने, अजवाइन, अदरक पाउडर, मूंगफली, काला नमक और जीरे का भी स्वाद मिलता है.

Winter Special Masala Gud: सर्दी में कारगार साबित होगी शेफ पंकज भदौरिया की मसाला गुड़ की खास रेसिपी

गुड़ को हमेशा से ​चीनी की जगह एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. सर्दी के मौसम में इसे खाने के काफी फायदे हैं. जैसाकि हम सभी जानते हैं मौसम बदल रहा है ऐसे में सर्दी-जुकाम होना  एक आम समस्या है. गुड़ आपको इस समस्या में राहत दे सकता है. गुड़ की तासीर में गर्म होती है तो यह सर्दी-जुकाम को दूर करने में मददगार साबित होता है. अक्सर लोग बेसन और गुड़ का शीरा बनाकर पीते हैं. यह सर्दी जुकाम के लिए एक कारगर नुस्खा होता है. इसके अलावा खाने के बाद भी इसके गुड़ के सेवन को पाचन के लिए भी बेहतर माना जाता है.

0dtnt0gg

From Weight Loss And Immunity: इन पांच कारणों को देखते हुए आपको भी अपनी डाइट में क्यों करना चाहिए गिलोय शामिल
 

सर्दी के मौसम में गुड़ का इस्तेमाल काफी व्यंजन बनाने के लिए किया जाता है. यह एक अच्छा तरीका है गुड़ को अपने आहार मेें शामिल करने का. वहीं कुछ लोगों को खाने के बाद मीठा खाने का शौक होता है तो भी आप मीठे के रूप में इसका सेवन कर सकते हैं. मगर सेलिब्रेटी शेफ मास्टर शेफ की विनर रह चुकी पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर मसाला गुड़ की एक लाजवाब रेसिपी को पोस्ट किया जो हर किसी को बेहद ही पसंद आएगी. मसाला गुड़ खाने में तो स्वादिष्ट लगेगा ही साथ ही इस सर्दी के मौसम में आपको दुरूस्त रखने में भी मदद कर सकता है.

इस मसाला गुड़ की सबसे अच्छी बात यह बनाने में तो आसान है ही साथ ही सेहत से भी भरपूर है क्योंकि इसमें गुड़ की अच्छाई के साथ आपको, मखाने, अजवाइन, अदरक पाउडर, मूंगफली, काला नमक और जीरे का भी स्वाद मिलता है. मखानों को हल्का सा ड्राई रोस्ट करके साइड निकाल लें, पैन में गुड़ को पिघाल लें, इसमें अजवाइन, काला नमक, अदरक पाउडर, मूंगफली और मखाने डालकर इसे पकाएं. आखिरी में जीरे को हल्का सा क्रश करके इसमें मिला लें. एक प्लेट को घी लगाकर चिकना कर लें, इसमें इस मिश्रण को डालकर सेट कर लें. सेट होने के बाद इसे पीस करें और जब चाहे मसाला गुड़ का मजा लें.

हांडी पनीर की इस लाजवाब रेसिपी के साथ अपने त्योहारों को बनाएं खास- Recipe Video Inside

कैसे बनाएं मसाला गुड़ यहां देखें वीडियो:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Masala Gud, Masala Gud Recipe, Gud Benefits, Gud For Cold, Gud For Digestion, Masala Gud Recipe In Hindi, Winter Season, Healthy, मसाला गुड़, गुड़, मसाला गुड़ रेसिपी, गुड़ खाने के फायदे, सर्दी में गुड़ खाने के फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com