विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2023

When is Ganesh Chaturthi 2023: 18 या 19 सितम्‍बर किस दिन मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, ऐसे करें गौरी पुत्र को प्रसन्न, सफेद रंग की इस मिठाई के बिना अधूरी है गणपति पूजा

When is Ganesh Chaturthi 2023: इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा. वहीं 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का त्योहार है, इस दिन गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. 18 सितंबर दोपहर 12.39 से ही चतुर्थी तिथि की शुरुआत हो जाएगी और 19 सितंबर दोपहर 1.43 तक ये तिथि रहेगी.

When is Ganesh Chaturthi 2023: 18 या 19 सितम्‍बर किस दिन मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, ऐसे करें गौरी पुत्र को प्रसन्न, सफेद रंग की इस मिठाई के बिना अधूरी है गणपति पूजा
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर कैसे करें श्रीगणेश को प्रसन्न, भोग में चढ़ाएं ये खास मिठाई.

Ganesh Chaturthi 2023: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन से ही 10 दिनों के गणेश उत्सव की शुरुआत होती है. देशभर में भक्त धूमधाम से भगवान श्रीगणेश की मूर्ति पंडालों और घरों में स्थापित कर उनकी पूजा करते हैं. महाराष्ट्र में इस दिन को उत्सव की तरह मनाया जाता है और बड़े ही उल्लास के साथ गणपति जी को घर लाया जाता है.

आइए जानते हैं कि इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार कब है और इस दिन किस तरह गणेश जी की पूजा की जाती है और उन्हें भोग में क्या चढ़ाते हैं.

कब है गणेश चतुर्थी 2023 : तिथि और पूजा विधि (When is Ganesh Chaturthi 2023: Tithi)

इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा. वहीं 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का त्योहार है, इस दिन गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. 18 सितंबर दोपहर 12.39 से ही चतुर्थी तिथि की शुरुआत हो जाएगी और 19 सितंबर दोपहर 1.43 तक ये तिथि रहेगी.

गणेश चतुर्थी 2023 : पूजा विधि कैसे करें गणेश पूजा (Ganesh Chaturthi 2023 Puja vidhi)

पूजा की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं. इस पर श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित करें. गणेश जी को गंगाजल, सिंदूर, चावल, चंदन, गुलाब, मौली, दूर्वा, जनेऊ, मोदक, फल, माला और फूल चढ़ाएं. गणेश चालीसा का पाठ करें और आरती करें.

Bhadrapada Ganesh Chaturthi 2023: संतान की सलामती के लिए माताएं करती हैं श्री गणेश जी का ये व्रत, जानिए गणपति को लगाना चाहिए किस मिठाई का भोग

मोदक बनाने की रेसिपी (Modak Recipe)

  • 1 कप नारियल, कद्दूकस किया हुआ
  • 1 कप गुड़
  • एक चुटकी जायफल
  • एक चुटकी केसर
  • एक कप चावल का आटा
  • टी स्पून घी

मोदक बनाने का तरीका

1. गैस पर कड़ाही या पैन चढ़ाएं.

2. उसमें नारियल डालकर भूनें अब गुड़ भी मिला लें और चलाते रहें.

3. अब इसमें जायफल और केसर भी डालें.

4. अब एक बर्तन में पानी के साथ घी डालकर उबालें, फिर उसमें आटा मिला लें.

5. इसे ढक कर पकाएं.

6. अब इस आटे को गूंथ लें.

7. इससे लोई निकाल कर स्टफिंग भरें और किनारों को दबा कर मोदक का आकार दें.

Happy Ganesh Chaturthi 2023!

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ganesh Chaturthi 2023, Modak Recipe, गणेश चतुर्थी 2023
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com